Bareilly: 50 लाख से ज्यादा की चोरी, चोरों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी और प्रॉपर्टी डीलर को बनाया निशाना
बरेली, अमतृ विचार : गन्ना विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर के ताले तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवर समेत 30 लाख रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच रही है।
गन्ना विभाग से सेवानिवृत्त ब्रजलाल इज्जतनगर की श्रीराम विहार कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को नाती के जन्मदिन पर परिवार समेत चंदोसी गए थे। 24 नवंबर को वापस आने पर देखा तो उनके घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा है। चोरों ने उनके घर से 23 लाख 50 हजार रुपये के जेवर और 6.50 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली है। उन्हें शक है कि पड़ोसियों ने ही घर का ताला तोड़कर चोरी की है।
प्रापर्टी डीलर की कार से 25.81 लाख रुपये चोरी
राइफल क्लब के पास खड़ी प्रापर्टी डीलर की कार से 25.81 लाख रुपये चोरी कर लिए गए। प्रापर्टी डीलर रजिस्ट्री दफ्तर में रजिस्ट्री कराने आया था। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। हैरत की बात है कि चोरों ने कार की लॉक भी नहीं तोड़ी और बैग भी गायब हो गया।
थाना इज्जतनगर क्षेत्र के कुबेर होम्स कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर राहुल भटनागर ने बताया कि बुधवार को वह कचहरी में जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए आए थे। उन्होंने अपनी कार राइफल क्लब के पास खड़ी कर दी थी। कार में रखे बैग में 25.81 लाख रुपये थे। रजिस्ट्री कराकर जब वह वापस आए तो कार से बैग गायब था। उन्होंने बताया कि कार का लॉक सुरक्षित था, इसके बाद भी चोरों ने पता नहीं कार की खिड़की कैसे खोल ली और बैग ले गए। रुपये गायब होने पर उन्होंने कोतवाली में सूचना दी। पुलिस ने राहुल से भी साथ के लोगों के संबंध में जानकारी मांगी है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: गोलियों की आवाज से दहल उठा इलाका, ट्रांसपोर्टर ने गुर्गों के साथ बिल्डर की कोठी पर बोला हमला