संभल : दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया कानूनगो, गिरफ्तार

एंटीकरप्शन टीम की गिरफ्त में कानूनगो शिवदयाल
संभल, अमृत विचार। जिले की गुन्नौर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने जमीन की नाप कराने के लिए में 10,000 रुपये की रिश्वत लेते कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को टीम उसको लेकर गुन्नौर कोतवाली पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया।
जुनावई थानाक्षेत्र के गांव रैंधा निवासी राधेश्याम ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दी कि उसकी मां किरन देवी के नाम की जमीन के पांच गाटों की नापतौल होनी है। क्षेत्रीय कानूनगो से कई बार जमीन की नपाई के लिए कहा, लेकिन नहीं की गई। आरोप है कि कानूनगो ने पहले रिश्वत देने की मांग की। कहा कि जब रिश्वत मिलेगी, तभी जमीन की नपाई करेंगे। पीड़ित की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ने मामले का संज्ञान लिया।
लखनऊ से अधिकारियों की टीम गठित हुई। बुधवार को एंटी करप्शन टीम प्रभारी विजय कुमार की अगुवाई में अधिकारी गुन्नौर तहसील पहुंचे। सभी अधिकारी इधर-उधर हो गए। इस दौरान जैसे ही पीड़ित राधेश्याम ने साइकिल स्टैंड के पास कानूनगो शिवदयाल को 10,000 रुपये की रिश्वत दी,वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने आरोपी कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम कानूनगो को लेकर कोतवाली गुन्नौर पहुंची। यहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ये भी पढ़ें:- संभल: निकाय चुनाव को लेकर दो पक्षों में पथराव-मारपीट