PM Modi की मां हीराबेन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, जानिए लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

PM Modi की मां हीराबेन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, जानिए लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बुधवार को अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने बताया कि हीराबेन की हालत स्थिर है। इससे पहले मंगलवार को मैसूरू (कर्नाटक) के पास एक कार दुर्घटना में प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रहलाद मोदी को मामूली चोटें आई थीं। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पीएम मोदी की मां की तबीयत स्थिर है।

हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद विधायकों का अस्पताल में जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। खबर है कि एक के बाद एक विधायक उनका हालचाल लेने यूएन मेहता अस्पताल पहुंच रहे हैं। हीराबेन अभी में गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकजभाई के साथ रायसन में वृंदावन बंगला-2 में रह रही हैं। हीराबेन का जन्म 18 जून 1923 को हुआ। इस साल उन्होंने 18 जून को अपने जीवन के 100वें साल में प्रवेश किया था।

यूएन मेहता अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पीएम मोदी की मां को यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर, अहमदाबाद में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर है।

प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के सदस्यों की हालत अब स्थिर और ठीक है। चिकित्सकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के सदस्य मैसुरु के निकट कार हादसे में घायल हो गए थे और उनका यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि मरीजों के आज शाम या बृहस्पतिवार को सुबह तक अस्पताल में भर्ती रहने की संभावना है। 

उन्होंने बताया कि उन्हें छुट्टी दिये जाने का फैसला परिवार से परामर्श कर उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों की एक टीम द्वारा लिया जाएगा। इस हादसे में प्रह्लाद, उनके पुत्र, पुत्रवधू और छह वर्षीय पोते और वाहन चालक को मामूली चोटें आई थीं। घायलों को जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह हादसा अपराह्न लगभग डेढ़ बजे काडाकोला के निकट हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि बांदीपुर जा रही कार सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई थी। 

ये भी पढ़ें : PM मोदी के भाई की कार का हुआ एक्सीडेंट, परिवार के कई लोग घायल