जौनपुर: एक ही विद्यालय को पांचवी बार चोरों ने बनाया निशाना

जौनपुर: एक ही विद्यालय को पांचवी बार चोरों ने बनाया निशाना

अमृत विचार, जौनपुर। लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र व धर्मापुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय रामपुर चौकियां में चोरों ने विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर स्पोर्ट्स किट सहित हजारों का समान पार कर दिया। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने चोरी की लिखित सूचना शीतला धाम चौकियां पुलिस चौकी पर दे दिया है। बता दें कि अज्ञात चोरों ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के कार्यालय का ताला तोड़कर उसमे रखी स्पोर्ट्स किट, कक्षा 7 में लगा एक पंखा, कक्षा1 और 2 में लगे दो पंखे खोल ले गए। 

वहीं मंगलवार को सुबह लगभग पौने दस बजे जब स्कूल पर शिक्षक पंहुचे तो देखा विद्यालय में चोरी हुई है। विद्यालय की कार्यवाहक प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ति श्रीवास्तव ने चोरी की लिखित सूचना चौकी इंचार्ज शीतला चौकियां व खंड शिक्षा अधिकारी को दे दिया है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ति श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में पहली चोरी पिछले 19 अक्टूबर 2022 को, दूसरी चोरी 7 नवंबर 2022 तीसरी चोरी 21 नवंबर 2022 को, चौथी चोरी 19  दिसंबर को भी इसी विद्यालय में अज्ञात चोरों ने कमरों का ताला तोड़कर, फाइवर की कुर्सियां, एम डी एम का राशन और एल ई डी लाइट सहित हजारों का सामान चोरी कर लिया।उंहोने आगे बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस को भी सूचना दी गयी थी। वहीँ पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन कर इतिश्री कर लिया। एक ही विद्यालय पर पांच बार चोरी होने से विद्यालय के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में पूछे जाने पर चौकी इंचार्ज शीतला चौकियां चंदन राय ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है और छानबीन की जा रही। 

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: क्लॉसिक बॉडी बिल्डिंग के चैम्पियन बने लखनऊ के स्वप्निल