सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने पर ठेकेदार नपेंगे: दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चौटाला ने मंगलवार को यहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दूसरे दिन की बैठक के दौरान एक सवाल के जबाव में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसराना विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों की मरम्मत कराने को प्राथमिकता दे रही है।
ये भी पढ़ें- केंद्र संरक्षित स्मारकों पर पूजा, अराधना की अनुमति पर विचार कर सकता है एएसआई: समिति
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में गवालरा गांव से नारायणा सड़क मार्ग की मरम्मत पर 157.62 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। यह सड़क मार्ग समालखा से होकर निकलेगा। इसी तरह गवालरा से नामुंडा सड़क मार्ग की मरम्मत पर 70.79 लाख रुपये खर्च होंगे। यह सड़क इसराना के विधायक की प्राथमिक सूची में भी शामिल है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि रिफायनरी क्रासिंग से सिंहपुरा गांव और बोहली गांव तक की सड़क की मरम्मत का काम मार्च 2023 तक शुरू होगा।
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार मंडी गांव से पुथर और बुआला लाखू तक की सड़क की हालत सही है। इसमें पुथर से बंध तक की सड़क की मरम्मत गत 15 मार्च को की गई थी। इसके अलावा शाहपुर से परधाना तक की सड़क की मरम्मत का काम नाबार्ड से मंजूरी मिलने के बाद किया जाएगा। इस लगभग 612.06 लाख रुपये खर्च होंगे।
उन्होंने कहा कि जैसा कि उन्हें सूचना मिली है कि छिछराना से उरलाना कलां सड़क सही हालत में है। छिछराना-दुमैना- उरलाना कलां सड़क पर पैच वर्क किया जा रहा है। वहीं मतलौडा से थिराना और खंडरा तक, थिरयाना से आसन खुर्द और सिथाना से बल जटां तक की सड़क सही हालत में है।
ये भी पढ़ें- बॉम्बे HC ने किया अनिल देशमुख की जमानत के आदेश पर रोक बढ़ाने से इनकार