Kanpur में Deputy Cm Brajesh Pathak बोले- मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगे नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे है। यहां उन्होंने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में पिडायाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का उद्घाटन किया है।
कानपुर, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेजों में अब नर्सिंग और पैरामेडिकल की भी पढ़ाई होगी। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। इससे प्रदेश को ही नहीं हम पूरे देश में चिकित्सक के साथ साथ चिकित्सा विभाग का अन्य स्टाफ भी उपलब्ध करा सकेंगे। स्टाफ होगा तो स्वास्थ्य की सुविधाएं जनता को फौरन मिल सकेंगी। यह बात डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हैलट अस्पताल में अपने भाषण में कहीं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हैलट अस्पताल में 100 बेड की पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। भाजपा सरकार से पहले प्रदेश में मात्र 23 मेडिकल कालेज थे, आज 65 निजी व सरकारी मेडिकल कालेज बन चुके हैं। दस मेडिकल कालेज जल्द ही तैयार हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अत्याधुनिकता के साथ जनता को बेहतर स्वास्थ्य देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर डाक्टर पर तीन तीन स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ चाहिए। प्रदेश ही नहीं देश में भी हम यह सौगात दे सकें, यह प्रयास कर रहे हैं। सभी मेडिकल कॉलेज में डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने तीन महीने लगातार वेंटीलेटर पर रहने के बाद बीमार को मात देने वाले चार साल के मोहम्मद समद को गोद में उठाकर डिप्टी सीएम ने चिकित्सकों को भी बधाई दी। निदेशक कार्मिक डॉ. वीके सिंह, स्वतेंद्र निदेशक राम नरेश तिवारी, कार्यपालक निदेशक उत्तरी क्षेत्र-3 के आर नागपाल, विधायक सुरेंद्र मैथानी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय काला, उप प्राचार् डॉ. ऋचा गिरा, हैलट अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शुभ्रांशु शुक्ला, प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके मौर्या, बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. यशवंत राव, डॉ. एके आर्या, काफी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।
80 बच्चों को मिल चुका है उपचार
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की सीएसआर पहल के अंतर्गत साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से उच्चीकृत पेडिएट्रिक आईसीयू में अब तक 80 बच्चों को उपचार मिल चुका है। जानकारी देते हुए बताया गया कि एसी युक्त आईसीयू में सौ बेड हैं और वेंटीलेटर सहित अत्याधुनिक चिकित्सा मशीनें उपलब्ध हैं। छह बेड न्यूरो सर्जरी में भी स्थापित किए जा चुके हैं।