बरेली: 300 बेड अस्पताल में 77 लाख से बनेगा भूमिगत फायर वॉटर टैंक, RNN करेगी निर्माण

शासन ने बजट के साथ प्रशासनिक स्वीकृति जारी की,

बरेली: 300 बेड अस्पताल में 77 लाख से बनेगा भूमिगत फायर वॉटर टैंक, RNN करेगी निर्माण

बरेली, अमृत विचार। 300 शैय्यायुक्त मंडलीय जिला संयुक्त चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के सुधार की कड़ी में एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। अग्निकांड होने के दौरान अस्पताल में किसी प्रकार की कोई नुकसान न हो, इसके बचाव के लिए 77.62 लाख रुपये की लागत से भूमिगत फायर वाटर टैंक बनाने की अनुमति मिल गई है। शासन ने बजट के साथ प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर दी है। इसका निर्माण आरएनएन (राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड) करेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: 1245 किसानों को मिलेगा धान की फसल का मुआवजा

संयुक्त सचिव प्राणेश चंद्र शुक्ल ने प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को चिट्ठी भी जारी कर दी है। जिसमें बताया है कि चिकित्सालय परिसर में 125 लीटर क्षमता वाली अंडरग्राउंड फायर वाटर टैंक का निर्माण कराया जाएगा। इसके निर्माण से वह कमी भी दूर हो जाएगी, जो फायर लाइन में पानी न आने की चर्चा बनी रहती थी।

कार्यदायी संस्था को जो धनराशि अवमुक्त की जाएगी वह कार्य की आवश्यकता के अनुसार होनी चाहिए। कार्यदायी संस्था को पूर्व में दी गई धनराशि के 75 प्रतिशत का उपयोग करने के बाद अगली छह माह के लिए पुन: आवश्यक धनराशि कोषागार से आहरित करके दी जाए। इससे पहले शासन ने 8.33 करोड़ रुपये की धनराशि की उपकरणों की खरीद के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति दी है। जल्द रुपये आवंटित होने की बात कही जा रही है। इस धनराशि से मरीजों के इलाज में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों से भी अस्पताल लैस होगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेयी

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक