कानपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- अटलजी को अखिलेश राहुल ने श्रद्धांजलि तक नहीं दी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे है।

कानपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले- अटलजी को अखिलेश राहुल ने श्रद्धांजलि तक नहीं दी

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे। जहां उन्होंने भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर भाजपा कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पान्जलि की है।

कानपुर, अमृत विचार। सपा और कांग्रेस की विचारधारा को इस बात से ही समझा जा सकता है कि जिस प्रधानमंत्री ने कभी विपक्ष-विरोधी से भेदभाव नहीं किया, उस भारत रत्न प्राप्त अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अखिलेश यादव व राहुल गांधी ने एक ट्वीट तक करना जरूरी नहीं समझा।

जबकि, धुरविरोध होने के बावजूद भाजपा के हर कार्यकर्ता ने अपने चरित्र का परिचय देते हुए सपा सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तो यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे थे।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अंध विद्यालय में बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि अटलजी साहसी थे। वे चीन अमेरिका से नहीं डरे। परमाणु जैसी शक्ति देश को दी। कानपुर से प्रयागराज तक जाने के लिए पहले कभी कोई सड़क का रास्ता नहीं चुनता था।

अटलजी की ही देन है कि उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग की सौगात दी। ग्रामीण सड़क योजना को हाइवे से जोड़ा। वे नहीं हैं, लेकिन उनके बताए रास्ते पर भाजपा चल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद 16 देशों के कारोबारी कानपुर व देश में निवेश के लिए आगे आए हैं। यूपी में जहां स्थानीय कारोबारी भी कारोबार करने से घबराता था, वहां दूसरे देश के लोग आने के लिए आतुर हैं।

ताजा समाचार

मुरादाबाद : सड़क पर उतरी करणी सेना, सपा सांसद रामजीलाल सुमन का फूंका पुतला...हिंदुओं से एकजुट होने का किया आह्वान
20,845 बूथों पर भाजपाइयों ने सुनी मन की बात; भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन
बदायूं: जिला अस्पताल में बढ़े हेपेटाइटिस के 218 मरीज, दूषित पानी का असर
ओडिशा में बड़ा रेल हादसा: पटरी से उतरे कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे, यात्रियों में हाहाकार
Myanmar Earthquake : भूकंप प्रभावित म्यांमार में बचाव दल भेजेगा बांग्लादेश, अब तक 1,700 मौतें...3,400 से अधिक लोग घायल और 300 लापता
Kanpur News: सीएसजेएमयू को हासिल हुआ प्रदेश में पहला स्थान, समर्थ पोर्टल पर 90 फीसदी कार्य के लिए मिली शासन में रैंकिंग