बरेली: राधा श्याम के भजनों से भक्तिमय हुआ माहौल
On

बरेली, अमृत विचार। श्री राधा संकीर्तन मंडल की ओर से सात शाम श्यामा श्याम धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को श्री आनंद आश्रम मंदिर में किया गया। संकीर्तन की शुरुआत संकीर्तन मंत्री दिनेश शर्मा ने गणेश वंदना से करते हुए मनमोहक भजन की प्रस्तुति दी।
महामंत्री अनुज अग्रवाल ने स्वागतम की मधुर प्रस्तुति देकर श्री कृष्णा व श्री गोवर्धन का गुणगान किया। पंकज अग्रवाल, विवेक अग्रवाल ने राधा-श्याम के भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय बना दिया। शिव चावला ने भी सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी रिशुल अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, प्रीती अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, तुषार गुप्ता, विनोद अरोरा, राजकुमार गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: वन एवं वन्य जीव विभाग में इंटर्नशिप के लिए करें आवेदन