बहराइच: विद्यालय में लड़ते हुए घुसे सांड, हमले में सात छात्र घायल

स्कूल का टूटा है गेट, बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे अस्पताल

बहराइच: विद्यालय में लड़ते हुए घुसे सांड, हमले में सात छात्र घायल

अमृत विचार, बहराइच। प्राथमिक विद्यालय मरौचा द्वितीय में शुक्रवार को छात्र पढ़ाई कर रहे थे। तभी दो सांड लड़ाई करते हुए विद्यालय में घुस गए। सांड ने सामने छात्रों पर हमला कर दिया। हमले में सात छात्र घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं।

जिले के तेजवापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मरौचा द्वितीय में शुक्रवार को छात्र और छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे। सुबह 11 बजे दो सांड आपस में लड़ते हुए विद्यालय परिसर में पहुंच गए। सांड आपस में लड़ाई करते हुए छात्रों के क्लास की तरफ बढ़े, जिस पर छात्र भागने लगे। छात्रों को देख सांडों ने हमला कर दिया। सांड के हमले में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले रोहित सिंह पुत्र श्याम लाल निवासी अघरवा, हेतराम पुत्र मेवालाल निवासी गडरियनपुरवा, हिमांशी पुत्री अरविंद, सौरभ पुत्र ननकऊ, कामिनी पुत्री जगदीश यादव, पवन पुत्र राम विनायक और विशाल पुत्र ओमकार घायल हो गए। सांड के हमले को लेकर स्कूल में भगदड़ मच गई। सभी अपने आप को बचाते दिखे। 

सांड द्वारा हमले को देख प्रधानाचार्य अपर्णा बाजपेई और अन्य शिक्षकों ने छात्रों को बचाते हुए डंडे से प्रहार किया। सांड को बाहर किया गया। इसके बाद अधिकारियों को सूचना दी गई। बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में भर्ती कराया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सात छात्र घायल हुए हैं। सभी की हालत स्थिर है।

विद्यालय में नहीं है गेट
प्राथमिक विद्यालय मरौचा द्वितीय में गेट नहीं है। ग्रामीणों की मांग पर भी गेट का निर्माण नहीं हुआ। जिसके चलते शुक्रवार को सांड लड़ाई करते हुए विद्यालय में घुस गए और छात्रों पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: विधि छात्र को बदमाशों ने मारी गोली, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

Chhorii 2 Trailer: प्राइम वीडियो ने जारी किया रोंगटे खड़े कर देने वाला छोरी 2 का ट्रेलर,जाने कब रिलीज होगी फिल्म ? 
पीला कुर्ता-भगवा गमछा... सूर्य कुमार यादव ने पत्नी संग लगाई रामलला के दरबार में हाजिरी, दीपक चाहर और करण शर्मा संग किए रामलला के दर्शन
Mirzapur accident : करंट लगने से गर्भवती की मौत, इनवर्टर का प्लग लगा रही थी महिला
तेलंगाना में पेड़ों की कटाई का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक किसी भी गतिविधि पर लगाई रोक 
Kanpur: 5 अप्रैल को मनाई जाएगी महाष्टमी; यहां जानें... अष्टमी व रामनवमी पर हवन का शुभ मुहूर्त और सारी जानकारी
Panchayat Season 4 Release Date: पंचायत सीजन 4 इस दिन होगी रिलीज, प्राइम वीडियो जल्द करेगा ऐलान