शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ के स्कूलों का बदला समय

शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ के स्कूलों का बदला समय

अमृत विचार, लखनऊ। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजधानी के राजधानी में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों का समय बदल गया। विद्यालय का समय प्रातः 9:00 बजे की जगह 10:00 बजे से होगा, जबकि टीका समय दोपहर 3:00 बजे तक ही रहेगा। इस संबंध में जायसवाल गंगवार ने आदेश जारी कर दिया है। जिला अधिकारी ने बताया कि लखनऊ में शिक्षकों की मांग पर यह किया गया है।

जिला अधिकारी के मुताबिक 31 दिसंबर तक यह आदेश मान्य रहेगा। उन्होंने बताया सभी निजी और सरकारी विद्यालयों को इसका पालन करना होगा। लापरवाही मिलने पर स्कूलों प्रबंधन पर कार्रवाई भी की जाएगी। बता दे पिछले 2 दिनों से कड़ाके की ठंड को देखते हुए लगातार सुबह स्कूल खोले जाने टाइम बढ़ाने की मांग की जा रही थी। नहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी 1 सप्ताह तक ऐसे ही मौसम रहेगा।


दरअसल बीते दिन राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे के चलते सड़क हादसे को देखते हुए भी जिलों में भी स्कूल का टाइम बढ़ाने की मांग की गई है। वही सरकारी और प्राइवेट सभी विद्यालयों में 1 जनवरी से सर्दी की छुट्टियां घोषित की जाएंगी। इस दौरान 15 दिनों तक विद्यालय बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-नमामि गंगे परियोजना बैठक : सीएम बोले, प्रयागराज कुंभ से पहले पूरा हो अविरल गंगा का संकल्प

ताजा समाचार

उन्नाव की सरिया फैक्ट्री में GST टीम ने की छापेमारी...भारी मात्रा में टैक्स चोरी होने की मिली थी शिकायत
Kanpur: गंगा जल आचमन लायक नहीं; सैंपल फेल, यूपीपीसीबी के अधिकारी बोले- गंगा का पानी सिर्फ नहाने लायक...जल्द करेंगे सभी नालों का निरीक्षण
Unnao: बहुचर्चित माखी दुष्कर्म कांड मामला...सीबीआई के गवाह ने एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
अयोध्या: 71 कुंतल खाद्यान्न की कालाबाजारी में कोटेदार पर रिपोर्ट दर्ज
उन्नाव में दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा...कोर्ट ने 10 हजार जुर्माना भी लगाया
Parliament Winter Session: प्रियंका गांधी वाड्रा ने ली लोकसभा की सदस्यता की शपथ