Lucknow: फास्ट फूड विक्रेता ने महिला चौकी प्रभारी और सिपाही पर लगाया वसूली का आरोप, शिकायती पत्र वायरल

Lucknow: फास्ट फूड विक्रेता ने महिला चौकी प्रभारी और सिपाही पर लगाया वसूली का आरोप, शिकायती पत्र वायरल
demoa image

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित हलवासिया महिला चौकी प्रभारी व एक सिपाही पर एक फास्ट फूड विक्रेता ने प्रतिमाह वसूली और मुफ्त में सामान लेने का आरोप लगाया है। पुलिस आयुक्त को संबोधित पीड़ित का शिकायती पत्र शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

हजरतगंज भेड़ी वाली कोठी निवासी अब्दुल बाकी कई सालों से सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास फास्ट फूड का ठेला लगाते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ठेला लगाने के लिए जगह नगर निगम से आवंटित है। इसके बाद भी चौकी इंचार्ज हलवासिया अर्चना यादव और सिपाही भूपेंद्र यादव हर माह 15 हजार रुपये वसूलते हैं। वसूली के साथ ही वह लोग उनसे मुफ्त में सामान भी लेते हैं। 

आरोप है कि वसूली व मुफ्त में सामान न देने पर चौकी इंचार्ज व सिपाही गाली गलौज कर उन्हें धमकाते हैं। उनका यह भी आरोप है कि कई बार उन्हें चौकी बुलाकर गाली-गलौज की गई और एनकाउंटर करने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई।

पीड़ित का कहना है कि नगर निगम में शिकायत की तो कहा गया कि पुलिस से मिलकर चलोगे, तभी कमा-खा पाओगे। अब्दुल बाकी का कहना है कि पुलिस वालों से परेशान होकर उन्होंने ठेला लगाना बंद कर दिया। इसके चलते वह भुखमरी के कगार पर पहुंच गए। 

शनिवार को पुलिस आयुक्त को संबोधित करते हुए पीड़ित का एक शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस संबंध में अतिरिक्त निरीक्षक का कहना है कि चौकी इंचार्ज व सिपाही पर लगे आरोप गलत हैं। उनका कहना है कि ठेले वाले को ठेला हटाने के लिए कहा गया था।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बहू ने मौसेरे देवर के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या, तीन गिरफ्तार

 

ताजा समाचार

कानपुर में ट्राला व डंपर की टक्कर: हादसे में चालक और परिचालक की मौत, पुलिस ने हाइड्रा से वाहनों को किनारे कराया
नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने के लिए तैयार हैं : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
जानिए कितना सजग प्रशासनः 2018 से चोरी की बाइस से लूट कर रेह चोर, 6 साल बाद हुए गिरफ्तार
आयकर विभाग का अल्टीमेटम- आईटीआर फाइल करते समय अगर नहीं किया यह खुलासा तो लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना
रुड़की: खानपुर में ट्रक की टक्कर से भैंसा बुग्गी सवार युवक की मौत
Kanpur Theft: सूना घर पाकर चोरों ने तीस लाख रुपये का माल किया पार...परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे