जौनपुर : विकास खंडों में मनाया गया सुशासन दिवस

जौनपुर : विकास खंडों में मनाया गया सुशासन दिवस

अमृत विचार जौनपुर । शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद के सभी विकास खंडों में सुशासन दिवस के अवसर पर प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खंडों में एक साथ 63 ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस मनाया गया।

 प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक जनपद स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया, इसके साथ ही साथ सभी खंड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी द्वारा भी सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन पर एक जन चौपाल का भी आयोजन कराकर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया गया।

सुशासन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत में कानून व्यवस्था, वरासत वितरण, धारा 24, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनाना एवं वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में केवाईसी कराना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम, विद्युत बिल कलेक्शन, राशन वितरण एवं श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के साथ ही साथ आई.जी.आर.एस. एवं सी.पी.ग्राम में लंबित शिकायतों का निस्तारण जन्म मृत्यु पंजीकरण भी कराया गया।  

 ग्राम पंचायतों में आई जी आर एस, तहसील दिवस एवं सीपीग्राम पर लंबित शत-प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण कराया गया। प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैंकिंग सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत अभय चंद पट्टी विकासखंड करंजकला में जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा जन शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में भी नामित नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं उप जिला अधिकारियों द्वारा चौपाल लगाकर शिकायतों के साथ-साथ अन्य लाभार्थी परियोजनाओं के सत्यापन एवं अवशेष पात्र लाभार्थियों का फार्म भरवाया गया।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर : ग्राम प्रधान समेत शिक्षकों को किया गया जागरुक