पाकिस्तानी सेना ने छुड़ाया कब्जा, ऑपरेशन में 25 आतंकी ढेर, दो जवानों की मौत

 पाकिस्तानी सेना ने छुड़ाया कब्जा, ऑपरेशन में 25 आतंकी ढेर, दो जवानों की मौत

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि सुरक्षा बलों ने बन्नू में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) पर हमला कर 25 आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों से लौहा लेते हुए एक सूबेदार मेजर सहित कम से कम तीन सुरक्षा अधिकारी की भी मौत हो गयी।

जियो न्यूज ने आज यह जानकारी दी। मंगलवार देर रात इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ ने बताया कि 18 दिसंबर को सीटीडी परिसर में 33 आतंकवादियों की जांच की जा रही थी। तभी उनमें से एक आतंकवादी ने सीटीडी अधिकारी से उसका हथियार छीन लिया और उसने अपने सभी सहयोगियों को मुक्त करा लिया।

आतंकवादियों ने शस्त्रागार से हथियार अपने कब्जे में ले लिए और सीटीडी अधिकारियों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें एक सीटीडी अधिकारी की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया। जनरल शरीफ ने कहा कि परिसर के अंदर मौजूद सुरक्षा बलों के एक अधिकारी को बंधक बना लिया गया और जैसे ही उन्होंने गोलीबारी की आवाज सुनी तो अन्य सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और परिसर को घेर लिया।

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि तीन भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और इस गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों का भागने की हर कोशिश को नाकाम कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि पिछले 48 घंटों में अफगानिस्तान जाने के लिए सुरक्षित रास्ते की मांग कर रहे आतंकवादियों की ओर से बिना शर्त आत्मसमर्पण की हर संभव कोशिश की गई। जनरल शरीफ ने कहा कि आतंकवादी हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार नहीं थे। सुरक्षा बलों ने सीटीडी परिसर कल एक अभियान शुरू किया, जिसके दौरान भारी गोलीबारी हुई और जिसमें आतंकवादियों का सफाया हो गया।

महानिदेशक ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने 25 आतंकवादियों को मार गिरया और तीन को गिरफ्तार कर लिया तथा सात आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उन्होंने कहा कि अभियान में तीन सुरक्षा अधिकारियों की भी मौत हो गयी जबकि तीन अधिकारियों सहित 10 घायल हो गए। 

ये भी पढ़ें:- इस 'महिला की चोटी' ने छुई 'रिकॉर्ड की चोटी', आप सीढ़ी लेकर नापोगे!

ताजा समाचार