केवल ट्विटर Blue Subscriber ही कर सकेंगे सोशल मीडिया चुनावों में मतदान : Elon Musk
By Priya
On
वाशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि भविष्य में केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नीति संबंधी चुनावों में मतदान कर सकेंगे।
मस्क ने एक उपयोगकर्ता के पोस्ट के जवाब में यह ट्वीट किया जिसमें कहा गया था कि केवल ‘ब्लू सब्सक्राइबर्स’ को नीति-संबंधी चुनावों में मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा, “अच्छा बिंदु। ट्विटर यह बदलाव करेगा।”
स्पूतनिक न्यूज के मुताबिक, ट्विटर ने ट्विटर ब्लू पेड मासिक सब्सक्रिप्शन को दिसंबर की शुरुआत में फिर से लॉन्च किया है। सशुल्क सुविधाओं में नीला चेकमार्क, ट्वीट संपादित करने की क्षमता, उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो अपलोड और रीडर मोड शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- एंटोनियो गुटेरेस ने एलन मस्क पर कसा तंज! ट्विटर कौन चला रहे इसको लेकर कोई निजी राय नहीं, कैसे चला रहा उसमें रुचि