गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल तक चलाई जायेगी स्पेशल ट्रेन, कुल 22 कोच होंगे
कोटा। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यात्रीभार को क्लीयर करने के उद्देश्य से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंडल के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी मंडल के कोटा एवं भरतपुर स्टेशन से होकर गन्तव्य को जाएगी।
इसमे स्लीपर श्रेणी के 20 एवं 2 एसएलआर सहित कुल 22 कोच होंगे। सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 05301 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप के लिए 22 दिसम्बर गोरखपुर से सुबह 8:30 बजे प्रस्थान कर भरतपुर रात 11:35 बजे, कोटा रात 2:10 बजे आगमन होकर अगले दिन शाम 4:25 बजे बांद्रा टर्मिनल को पहुँचेगी।
सूत्रों के अनुसार यह गाड़ी गोरखपुर एवं बांद्रा टर्मिनल के मध्य खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, ऐशबाग, कानपूर सेन्ट्रल, कन्नौज, फर्रुखाबाद, काशगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर , कोटा , रतलाम, गोधरा, वड़ोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार खुले में कूड़ा जलाने के खिलाफ 10 दिवसीय अभियान चलाएगी : गोपाल राय