लखनऊ: परीक्षार्थियों को इंटरव्यू की टिप्स देंगे मंत्री असीम अरुण 

लखनऊ: परीक्षार्थियों को इंटरव्यू की टिप्स देंगे मंत्री असीम अरुण 

अमृत विचार लखनऊ। यूपीएससी-2022 के इंटरव्यू में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत सोमवार को ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा इंटरव्यू के टिप्स दिए जाएँगे। ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा हापुड़ में संचालित कोचिंग द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम फेसबुक पेज www.facebook.com/AsimArunOfficial पर दोपहर बाद 4 से 5 बजे तक सीधा प्रसारित होगा। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त माध्यम से जुड़ कर विशेषज्ञों से उनके अनुभव का लाभ ले सकते हैं।

ये भी पढ़े:- निशुल्क कोचिंग के लिए प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों पर सम्पन्न हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा