रायबरेली: बेकरी की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
.jpg)
अमृत विचार, रायबरेली। जिले के लालगंज कस्बे में स्थित एक बेकरी की दुकान में ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया है ।कस्बे के मध्य स्थित इस दुकान में हुई चोरी के बाद पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
घटना शनिवार की रात हुई है। लालगंज कस्बे के गांधी चौराहा स्थित एक बेकरी की दुकान का चोरों ने रात में ताला तोड़ डाला। दुकानदार का कहना है कि वो रात 10 बजे दुकान बंद करके अपने घर गया था ।उसके बाद चोरों ने इस दुकान को अपना निशाना बनाया है। ताला तोड़ने के बाद चोर दुकान के अंदर घुस गए और दुकानों से करीब 70 हजार रुपए नगद तथा लाखों रुपए कीमत का सामान उठा ले गए है।
घटना की जानकारी रविवार की सुबह 9 बजे तब हुई, जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा था। उसके बाद हड़कंप मच गया है। घटना की खबर फैलते ही आसपास के दुकानदारों के भीड़ बेकरी की दुकान में लग गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई ।सूचना पाकर दुकान पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की है। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि बेकरी की दुकान में चोरी की सूचना मिली है। मामले की जांच कराई जा रही है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - देश में सबसे सुरक्षित प्रदेश है UP, स्पिरिचुअल Tourism में बना नंबर वन :CM योगी