बरेली: ट्रेन में युवक को तालिबानी सजा, वीडियो में दिखी आरोपियों की बर्बरता
बरेली, अमृत विचार। चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी करने के आरोप में युवक को फेंकने से पहले उसकी पिटाई करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें कई यात्री युवक को दबोचकर बुरी तरह से पीट रहे हैं। वीडियो को देखने से लग रहा है कि युवक को ट्रेन से फेंकने से पहले यात्रियों ने बर्बरता की सारी हदें पार की थीं। लात-घूंसों से उसको पीटा गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: भगवत सरन की अर्जी खारिज, एसएसपी को गिरफ्तारी का निर्देश
वीडियो में दिख रहा है कि पीटने के बाद उसे गेट के पास उठाकर ले जाया जाता है। तालिबानी सजा देने के बाद उसे ट्रेन से फेंका, जिसमें युवक की जान चली गई थी। इस कांड में जिस आरोपी को जीआरपी ने पकड़ा है, न सिर्फ वह बल्कि ट्रेन में मौजूद कुछ अन्य यात्रियों ने भी युवक को पीटा था।
गुरुवार रात ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस में जनरल बोगी में महिला यात्री का फोन चोरी हो गया था। शक होने पर एक व्यक्ति के पास मोबाइल फोन बरामद हो गया। जिसकी चलती ट्रेन में बुरी तरह पिटाई कर दी गई। इतने भर से जी नहीं भरा तो उसको तिलहर के पास चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया। चोरी के आरोपी की मौत हो गई। ट्रेन में मौजूद यात्रियों द्वारा चोर की पिटाई का वीडियो भी बना लिया गया।
ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो संगम विहार कालोनी थाना सिहानी गेट गाजियाबाद निवासी आरोपी नरेंद्र कुमार दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पंचायतनामा तिलहर पुलिस ने भरा है। पूरा मामला शाहजहांपुर ट्रांसफर किया जाएगा।
दो अन्य युवकों की भी भीड़ ने की पिटाई
चलती ट्रेन में न सिर्फ अज्ञात चोर बल्कि दो अन्य लोगों को भी बुरी तरह चोरी के शक में पीटा गया। आरोप था कि यह दोनों भी मोबाइल चुराने वाले व्यक्ति के साथ हैं। इन दोनों युवकों से भी जीआरपी पूछताछ कर रही है। युवकों ने बताया कि वह बाराबंकी के रहने वाले हैं। दिल्ली में रहकर होटल पर रोटी बनाने का काम करते हैं। धक्का देने वाले व्यक्ति ने भी उनकी पिटाई की।
सजा का भीड़ ने देखा तमाशा
चोरी के मामलों में अक्सर भीड़ तमाशबीन बन जाती है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ। चोर की आरोपी और एक अन्य व्यक्ति द्वारा पिटाई की जाती रही और किसी ने भी रोकने का प्रयास नहीं किया। चोरी के आरोप में पकड़ा गया व्यक्ति बार-बार माफी मांगते हुए छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन भीड़ पिटाई पर ठहाके लगा रही थी। बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में भी था। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा ने 80 वार्डों को जीतने के लिए शुरू कीं बैठकें