बरेली: भाजपाइयों में आक्रोश, पाक के विदेश मंत्री का पुतला फूंका
बरेली, अमृत विचार। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपाइयों में आक्रोश है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों के साथ शनिवार को डीडीपुरम चौराहा स्थित शहीद पंकज अरोरा चौक के पास प्रदर्शन करते हुए भुट्टो के पुतले को चप्पलों से पीटा, उसके बाद आग के हवाले कर दिया। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। महानगर अध्यक्ष डा केएम अरोड़ा के नेतृत्व में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: टेली मानस का करेंगे विस्तार, मरीजों को मिलेंगी सुविधाएं
सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा यह हरकत अशोभनीय है, हम इसकी निंदा करते हैं। महापौर डा. उमेश गौतम ने कहा कि इस तरह की हरकत किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुतला फूंकने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, एमएलसी महाराज सिंह, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, दुर्विजय सिंह शाक्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, राजकुमार शर्मा, पूरन लाल लोधी, वीरेंद्र कुमार अटल, रवि प्रकाश रस्तोगी, डा विनोद पगरानी, डा विमल भारद्वाज, मनोज थपलियाल, गुलशन आनंद, अधीर सक्सेना, वीरपाल गंगवार, अंकित माहेश्वरी, बंटी ठाकुर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, अंकित शुक्ला, निर्भय गुर्जर, अमित वर्मा, देवेंद्र सक्सेना, पवन अरोरा, विष्णु अग्रवाल, योगेश कुमार बंटी, विक्रम सिंह, पुष्पेंद्र पटेल, मनोज कपूर, राम बहादुर मौर्य, शालिनी जोहरी, शीतल गुलाटी, पूनम गौतम, डा तृप्ति गुप्ता आदि उपस्थित रहे। पुतला फूंकने के दौरान सड़क पर ज्यादा भीड़भाड़ होने से जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने किसी तरह वाहनों को निकाला।
भाजयुमो के पदाधिकारियों ने लगाए पाक मुर्दाबाद के नारे
भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमन सक्सेना के नेतृत्व में डीडीपुरम चौराहे पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला फूंका गया। कार्यकर्ताओं ने बिलावल भुट्टो के खिलाफ प्रदर्शन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। राधे गुर्जर, संजू गुप्ता, सुमित सैनी, अमनदीप सक्सेना, धर्मेंद्र, नितीश मौर्य, गौरव शर्मा, दिव्यांश, कमल गुप्ता, अखिल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, हिमांशु सक्सेना, हिमांशु चंद्रा, रंजीत चौहान, सनी शर्मा, रिशुल अग्रवाल, शिवम, सूरज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में जल्द होगा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण