BJP CAA के नाम पर बांग्लादेश सीमा के पास रहने वाले लोगों का अपमान कर रही है: अभिषेक बनर्जी

राणाघाट (पश्चिम बंगाल)। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के नाम पर दूसरी बार भारतीय नागरिकता साबित करने की बात कहकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बांग्लादेश सीमा के पास रहने वाले लोगों का अपमान कर रही है।
नदिया जिले के राणाघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि अगर बांग्लादेश की सीमा से लगे पश्चिम बंगाल के नदिया या उत्तर 24 परगना जिलों के निवासियों को फिर से अपनी नागरिकता साबित करनी है, तो प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री सहित सभी के लिए एक ही मानदंड लागू करना होगा।
उन्होंने कहा, "जो लोग संशोधित नागरिकता कानून के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, मेरा उनसे एक सवाल है। संसद में सीएए के पेश होने के बाद भी नियम क्यों नहीं बनाए गए। क्योंकि उन्होंने सीएए का इस्तेमाल वोट पाने के लिए किया।"
डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने कहा, ‘‘यदि आपके पास सभी दस्तावेज हैं और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है, और यदि आपने पहले के चुनावों में मतदान किया है, तो इसे फिर से करने की क्या आवश्यकता है?
क्योंकि भाजपा लोगों को बांटना चाहती है।’’ पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में सीएए लागू होने से रोकने की चुनौती दिए जाने के हफ्तों बाद अभिषेक बनर्जी की यह टिप्पणी आई।