बरेली: पेयजल सुविधा में सुधार, 53276 घरों तक पहुंचा पानी

कमिश्नर ने समीक्षा कर लंबित परियोजनाओं को जनवरी तक पूरा करने के दिए निर्देश

बरेली: पेयजल सुविधा में सुधार, 53276 घरों तक पहुंचा पानी

बरेली, अमृत विचार। शहरों में पेयजल की बुनियादी सुविधा का लाभ देने के लिए शुरू की गई अमृत योजना बरेली मंडल में तेजी से रफ्तार पकड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 124.14 करोड़ से मंडल में 273.59 किलोमीटर पेयजल लाइनें डाली जा चुकी हैं। इनमें बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के जिलों में 53276 घरों तक पानी पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: SSP का बड़ा एक्शन, दुष्कर्म के मामले को छिपाने में दो इंस्पेक्टर और एक दरोगा निलंबित

मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने जल निगम के अफसरों के साथ शुक्रवार को कमिश्नरी में बैठक कर अमृत योजना की समीक्षा की और सभी परियोजनाओं को जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि पेयजल लाइन से लेकर ओवरहेड टैंक का काम पूरा कर हर घर तक कनेक्शन पहुंचाएं।

जिसमें जल निगम के अफसरों ने अवगत कराया कि पीलीभीत की मलिन बस्ती इलाकों में पानी प्रदूषित हो गया था। अमृत योजना में 11018 घरों में पेयजल के कनेक्शन दिए हैं। 31.70 करोड़ से पीलीभीत में 68.58 किलोमीटर पेयजल लाइनें डाली गईं।

अमृत योजना में अन्य आबादी वाले क्षेत्रों को तलाशा जा रहा है। शाहजहांपुर में 43.26 करोड़ से 94.90 किलोमीटर की पेयजल लाइनें डाली गईं। इससे 113490 आबादी तक पेयजल लाइनें पहुंची हैं। 22698 घरों तक पेयजल के कनेक्शन किए गए।

बरेली में 17710 घरों तक पहुंचा शुद्ध पानी
जल निगम के अधिशासी अभियंता केके कटियार ने बताया कि बरेली जिले में दो परियोजनाएं शुरू की गई थीं। 18.56 करोड़ से 86.33 किलोमीटर पेयजल लाइनों का विस्तार किया गया। ओवरहेड टैंक के निर्माण कराए। इससे 17710 घरों को पेयजल कनेक्शन दिए हैं। पेयजल से 88550 लोगों की आबादी को पानी मिलना शुरू हो गया है।

बदायूं में 1850 घरों तक पहुंचा पानी, तेजी लाने के निर्देश
बदायूं में अमृत योजना के तहत सबसे कम काम हुआ है। जिस पर मंडलायुक्त ने परियोजना में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बदायूं में अब तक 10.64 करोड़ से 23.78 किलोमीटर पेयजल लाइनें डाली गईं। इससे 9250 आबादी वाले क्षेत्र में पेयजल लाइनें पड़ चुकी हैं। अब तक सिर्फ 1850 घरों में पेयजल कनेक्शन किया चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: तमंचा लेकर महिला के घर में घुसा होमगार्ड, पीड़िता ने SSP से की शिकायत