हिंदुस्तान का अनूठा घर : किचन महाराष्ट्र में...कमरे तेलांगना में, दो राज्यों का मिलता है लाभ
मुंबई। चंद्रपुर (महाराष्ट्र) में एक मकान दो राज्यों की सीमाओं में बंटा हुआ है जिसके 4 कमरे महाराष्ट्र और 4 कमरे व किचन तेलंगाना का हिस्सा हैं।
मकान मालिक ने बताया, 1969 में जब सीमा का सर्वे हुआ था...तब हमें बताया गया कि आधा मकान महाराष्ट्र में जबकि आधा तेलंगाना में है...हम दोनों राज्यों की ग्राम पंचायतों को टैक्स देते हैं।
एक तरफ महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद का मसला केंद्र तक पहुंचा चुका है और दोनों राज्यों के नेता गृह मंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक घर दो राज्यों में फैला हुआ है।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर के महाराजगुड़ा गांव में एक घर दो राज्यों - तेलंगाना और महाराष्ट्र में फैला हुआ है। दो राज्यों में फैले इस घर की हर तरफ चर्चा हो रही है। घर के चार कमरे तेलांगना में हैं तो चार महाराष्ट्र में हैं।
हालांकि, राज्य के नेताओं के विपरीत, घर के मालिक को इससे कोई समस्या नहीं है क्योंकि उसे दोनों राज्यों का सर्वोत्तम लाभ मिल रहा है। मालिक उत्तम पवार ने कहा कि उनके घर में आठ कमरे हैं, जिनमें से चार तेलंगाना में हैं जबकि बाकी महाराष्ट्र में हैं।
इस घर के बारे में बताते हुए पवार कहते हैं कि हम लगभग 12-13 लोग इस घर में रहते हैं। तेलंगाना में मेरी रसोई हैं और बैठक रूम महाराष्ट्र में है।
पवार बताते हैं, जब 1969 में सीमा का सर्वेक्षण किया गया था, तो हमें बताया गया था कि हमारा आधा घर महाराष्ट्र में है जबकि दूसरा आधा तेलंगाना में है।
हमें कोई परेशानी नहीं हुई है। हम दोनों राज्यों की ग्राम पंचायतों के लिए करों का भुगतान कर रहे हैं और तेलंगाना सरकार की योजनाओं के तहत अधिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
इसी तरह का एक घर नागालैंड के मोन जिले के लोंगवा गांव में है जहां एक गांव के मुखिया अंग का घर आधा भारत में है जबकि दूसरा हिस्सा म्यांमार में है जोअंतरराष्ट्रीय सीमा से होकर गुजरता है। लोंगवा के ग्रामीण दोहरी नागरिकता रखते हैं और दोनों देशों में स्वतंत्र रूप से घूम सकते हैं।
नीदरलैंड और बेल्जियम सीमा पर एक ऐसा ही घर है जो बेल्जियम और नीदरलैंड की सीमा पर बना है। इसमें दो डोरबेल हैं, एक नीदरलैंड की ओर और दूसरी बेल्जियम की तरफ है। हालांकि, यह इस इलाके का एकमात्र घर नहीं है। कई दुकानें, कैफे और रेस्तरां हैं, जो नीदरलैंड और बेल्जियम के बीच आते हैं।
ये भी पढ़ें : Video: 47 करोड़ में खरीदा ACH-135 हेलीकॉप्टर, पूजा के लिए मंदिर लेकर पहुंचा