Video: 47 करोड़ में खरीदा ACH-135 हेलीकॉप्टर, पूजा के लिए मंदिर लेकर पहुंचा
हैदराबाद। प्रतिमा ग्रुप के चेयरमैन व हैदराबाद निवासी बिजनेसमैन बोइनपल्ली श्रीनिवास राव ने एक नया हेलीकॉप्टर खरीदा है। वह वाहन पूजा के लिए हैदराबाद से अपने परिवार के साथ एयरबस ACH135 हेलीकॉप्टर से यदादरी स्थित श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंचे थे जिसकी तस्वीर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजनेसमैन ने यह हेलीकॉप्टर लगभग ₹47 करोड़ में खरीदा है।
दरअसल, प्रतिमा ग्रुप के मालिक बोइनपल्ली श्रीनिवास राव अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से हैदराबाद से लगभग 100 किमी दूर यदाद्री में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर गए और अपने नए हेलीकॉप्टर की पूजा करवाई। मंदिर के तीन पुजारियों ने परिवार के सामने हेलीकॉप्टर की पूजा की और व्यवस्यायी के परिवार ने भी पूजा की।
प्रतिमा ग्रुप के चेयरमैन व हैदराबाद निवासी बिजनेसमैन बोइनपल्ली श्रीनिवास राव ने नया हेलीकॉप्टर खरीदा। वह वाहन पूजा के लिए हैदराबाद से अपने परिवार के साथ एयरबस ACH135 हेलीकॉप्टर से यदादरी स्थित श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुंचे, हेलीकॉप्टर लगभग ₹47 करोड़ में खरीदा है। pic.twitter.com/iuschpJhCW
— Amrit Vichar (@AmritVichar) December 16, 2022
ACH-135 हेलीकॉप्टर की कीमत 5.7 मिलियन डॉलर (47 करोड़ 27 लाख 30 हजार 70 रुपये) बताई जा रही है। हेलीकॉप्टर के साथ 'वाहन पूजा' का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
श्रीनिवास राव के रिश्तेदार महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद थे। बाद में, उन्होंने लोकप्रिय पहाड़ी मंदिर के आसपास हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी।
प्रतिमा ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, मैन्युफैक्च रिंग, टेलीकॉम सेक्टर में उपस्थिति है और इसके पास एक मेडिकल कॉलेज और कई अस्पताल भी हैं।
ये भी पढ़ें : देश में हर दिन कितने आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं?, स्वास्थ्य मंत्री ने LS में बता दिया