मुरादाबाद : पुत्र के लापता पर पिता ने दर्ज कराया बहू के खिलाफ केस

कोर्ट के आदेश पर कटघर पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई, सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

मुरादाबाद : पुत्र के लापता पर पिता ने दर्ज कराया बहू के खिलाफ केस

मुरादाबाद, अमृत विचार। सात माह पहले विवाहित पुत्र के लापता होने से परेशान पिता थाने व पुलिस के उच्चाधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटता रहा। अनहोनी की आशंका जताते हुए सीएम पोर्टल पर भी गुमशुदगी दर्ज कराई। तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब पीड़ित पिता कोर्ट की शरण में पहुंचा। अदालत के आदेश पर युवक की पत्नी समेत सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कटघर थाना क्षेत्र के पीतल नगरी सूरज नगर श्यामा देवी स्कूल के समीप रहने वाले सुरेंद्र वर्मा का पुत्र दीपक 12 मई से लापता है। इससे परेशान पिता ने 14 मई को कटघर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पिता का आरोप है कि गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने प्रकरण से किनारा कर लिया। गुमशुदगी के बाद दीपक की एक वीडियो पिता को मिली। 

इसमें दीपक ने अपनी पत्नी अर्चना, अंकित व विशाल पुत्र राजेश निवासी लाइनपार ढक्का रोड, मझोला, राधा पत्नी दिनेश (अर्चना की चाची) निवासी बबराला मुनीम वाली बस्ती सम्भल, सास राजकुमारी, साला कुलदीप व मुकेश उर्फ रिंकू निवासी चैती मन्दिर के पीछे काशीपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।

 सुरेंद्र वर्मा के अनुसार लापता पुत्र का ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। गायब होने से पहले दीपक अपनी ससुराल में था। अनहोनी की आशंका जताते हुए सुरेंद्र वर्मा ने दीपक के गायब होने में उसके ससुरालियों का हाथ बताया। दीपक के ससुराल वाले फोन पर धमकी दे रहे हैं। वह दीपक को जान से मार डालने का दावा भी कर रहे हैं। कटघर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला और 11 माह के बच्चे की मौत

ताजा समाचार

Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू
रामपुर: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले शिक्षामंत्री ने छात्र-छात्राओं को दिया आशीर्वाद