RSS का संगठन BKS किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल्ली में निकालेगा 'किसान गर्जना' मार्च
नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध किसान संगठन भारतीय किसान संघ (बीकेएस) ने गुरूवार को कहा कि वह किसानों की स्थिति में सुधार के लिए उनके वास्ते विभिन्न राहत उपायों की घोषणा की मांग को लेकर 19 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का किसान गर्जना विरोध मार्च निकालेगा।
ये भी पढ़ें:-Video: 'पियोगे तो मरोगे', छपरा में जहरीली शराब से हुई 39 मौतों पर CM नीतीश का बयान
बीकेएस की कार्यकारी समिति के सदस्य नाना आखरे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि फल, सब्जियां, अनाज, दूध आदि उपलब्ध कराने वाले किसान आज अपनी कृषि उपज का पर्याप्त मूल्य न मिलने से बहुत निराश हैं और इसके कारण आत्महत्या कर रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है।
किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए बीकेएस सभी कृषि उपज के बदले उपयुक्त मूल्य के भुगतान की मांग करता है। साथ ही कृषि उपज पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) नहीं लगाया जाना चाहिए और किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाई जानी चाहिए।
आखरे ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को होने वाली किसान गर्जना रैली में देशभर के लाखों किसान हिस्सा लेंगे। बीकेएस ने यह भी मांग की कि सरकार को अनुवांशिक रूप से संवर्द्धित (जीएम) सरसों के बीज को मंजूरी नहीं देनी चाहिए और देश की आयात और निर्यात नीति लोगों के हित में होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें:-ऊर्जा संरक्षण के लिए रेलवे को मिले नौ पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों विजेताओं को किया गया सम्मानित