ऊर्जा संरक्षण के लिए रेलवे को मिले नौ पुरस्कार, राष्ट्रपति के हाथों विजेताओं को किया गया सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार सौंपे। मंत्रालय की ओर से गुरूवार को जारी बयान के मुताबिक, रेलवे स्टेशन की श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण उपायों के लिए काचीगुडा स्टेशन (तेलंगाना) को पहला और गुंतकल रेलवे स्टेशन (आंध्र प्रदेश) को दूसरा पुरस्कार मिला।
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने वर्ष 2022 के लिए नौ राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार जीते हैं। दक्षिण मध्य रेलवे ने रेलवे स्टेशन की श्रेणी में पहला और दूसरा पुरस्कार अपने नाम किया है। ये पुरस्कार बुधवार को विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा आयोजित एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ ऊर्जा प्रबंधन के लिए दिए गए।
ये भी पढ़ें:-दिल्ली तेजाब हमला : रसायन कारोबारियों ने तेजाब खरीदने वालों पर कड़ी नजर रखने की मांग की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कार सौंपे। मंत्रालय की ओर से गुरूवार को जारी बयान के मुताबिक, रेलवे स्टेशन की श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण उपायों के लिए काचीगुडा स्टेशन (तेलंगाना) को पहला और गुंतकल रेलवे स्टेशन (आंध्र प्रदेश) को दूसरा पुरस्कार मिला। इस श्रेणी में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (उत्तर मध्य रेलवे), राजमुंदरी रेलवे स्टेशन (दक्षिण मध्य रेलवे) और तेनाली रेलवे स्टेशन (दक्षिण मध्य रेलवे) को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
Smt.Droupadi Murmu,Hon'ble President of India presented National Energy Conservation Award-2022 for #Kacheguda Railway Station in Energy Efficient Station Category to Shri Sharat Chandrayan @drmhyb & Shri P.D.Mishra, Pr. Chief Electrical Engineer, SCR @RailMinIndia pic.twitter.com/pvjAjtckFc
— South Central Railway (@SCRailwayIndia) December 14, 2022
बयान के मुताबिक भवन श्रेणी में उत्तर-पश्चिम रेलवे के अजमेर वर्कशॉप को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं रेलवे अस्पताल गुंतकल (दक्षिण मध्य रेलवे), इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन ट्रेनिंग सेंटर, विजयवाड़ा (दक्षिण मध्य रेलवे) और मंडल रेलवे अस्पताल, प्रतापनगर (पश्चिम रेलवे) को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बयान के अनुसार रेलवे पिछले कई वर्षों से लगातार एलईडी लाइटिंग सहित अन्य प्रभावी ऊर्जा संरक्षण उपायों को लागू कर रहा है।
ये भी पढ़ें:-Video: नेहरू पीते थे सिगरेट, महात्मा गांधी का एक लड़का करता था नशा, मोदी के मंत्री के बोल