चम्पावत: सौज गांव में जल संकट, लोग बेहाल

चम्पावत: सौज गांव में जल संकट, लोग बेहाल

चम्पावत, अमृत विचार। जिला मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूर स्थित सौज गांव में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण खासे परेशान हैं। 

यहां पानी के लिए एकमात्र पाइप लाइन का सहारा है। जो पाइप लाइन तक़रीबन 8 महीने पहले पीडब्ल्यूडी के रोड कटान से पूरी तरह क्षतिग्रस्त है उससे यहां के निवासी काफी दूर जाकर पानी लाने के लिए मजबूर हैं।

जल संकट की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों सुरेश बिष्ट, गिरीश बिष्ट, तिलक  जोशी, नीरज बिष्ट, मीना बिष्ट, दीपा बिष्ट, हेमा जोशी, पंकज बिष्ट आदि का कहना है कि उनके घरों में पानी न आने की समस्या है। पानी तो आता नहीं, बिल हर महीने पहुंच जाता है। अगर यहां पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सही नहीं हुई तो इसकी उच्चाधिकारियों और सरकार से शिकायत की जाएगी।