सरस मेले में इशारों-इशारों में दिल देने वाले.. पर झूमे दर्शक

हल्द्वानी, अमृत विचार: सरस आजीविका मेले में मंगलवार को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मौजूद दर्शकों ने पंजाबी गायक मनकीत के साथ ही याचना व ग्रुप डांस, हारमनी और लोक कलाकार हेमलता, हेम भट्ट और नीरज चुफाल की शानदार प्रस्तुतियों का आनंद लिया। लोक कलाकार हेमलता भट्ट और हेम भट्ट ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
हेमलता भट्ट और हरीश भट्ट की जुगलबंदी ने इशारों-इशारों में दिल देने वाले, हरीश भट्ट ने आज मौसम बड़ा बेईमान है की सुंदर प्रस्तुति दी। साथ ही पंजाबी गायक अमनकीत ने गुड़ नाल इश्क मीठा और नींद चुराई मैंने, चैन चुराया तूने ओ सनम.. जैसे एक से बढ़कर एक गानों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। वहीं, याचना की शानदार नृत्य की प्रस्तुति पर दर्शक भी खूब झूमे। आज (बुधवार) वंदना मिश्रा सूफी, नंदा राज जात यात्रा, पंकज नेगी सूफी और करिश्मा व रूहान अपनी प्रस्तुतियां देंगे।