संभल: खंडहर मकान में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

दो बंदूकें, पांच तमंचे, पांच कारतूस, एक वाहन समेत अन्य सामान मिला

संभल: खंडहर मकान में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

संभल, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग पर खेत में बने खंडहर मकान में चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बने, अधबने तमंचे, बंदूक व कारतूस सहित फर्जी नंबर प्लेट लगा वाहन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।  

पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बुधवार को कोतवाली पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी पुलिस को मुरादाबाद मार्ग पर कुरैशी बोन मिल के सामने खेत में स्थित खंडहर मकान में दो लोगों द्वारा अवैध शस्त्र बनाने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। 

लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस को मौके से दो बंदूक 315 बोर, पांच तमंचे 312 बोर, एक अधबना तमंचा, पांच जिंदा कारतूस व तीन खोखे कारतूस मिले। इसके अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण, फर्जी नंबर प्लेट लगा थ्री व्हीलर बरामद हुआ है। पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले आई। 

बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव जनैटा निवासी शहादत, नगर के मोहल्ला पंजू सराय में अबू वकर मस्जिद के पास निवासी अंसार उर्फ भुनवा को गिरफ्तार किया है। सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी काफी दिनों से अवैध असलहा बनाने का काम कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : रिश्वतखोर चकबंदी विभाग का बाबू गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने तीन हजार रुपए लेते हुए पकड़ा

ताजा समाचार