बहराइच में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री, पुलिस ने दो शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में खैरीघाट पुलिस ने अवैध असलहों का निर्माण और बिक्री करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उनके पास से कई निर्मित और अर्धनिर्मित असलहों के साथ-साथ निर्माण में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
खैरीघाट थाना प्रभारी संजय सिंह को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति लोनियन पुरवा के रास्ते अवैध असलहों के साथ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ घेराबंदी की और दोनों को हिरासत में लिया।उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे और निर्माण सामग्री प्राप्त हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान निसार और राजेश के रूप में हुई है, जो सीतापुर जिले के निवासी हैं। दोनों आरोपियों पर आरोप है कि वे लंबे समय से अवैध असलहों का निर्माण और बिक्री कर रहे थे।
पुलिस ने उनके पास से दो 315 बोर और दो 12 बोर के निर्मित असलहे, एक भट्ठी, ट्रिगर, रेती, स्टील के तार समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: परिवार कर रहा था युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी पहुंच गई पुलिस, जानें फिर क्या हुआ