विवेक अग्निहोत्री ने शुरू की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की शूटिंग
यह फिल्म 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली में भी रिलीज होगी
मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अगली फिल्म द वैक्सीन वॉर की शूटिंग शुरू कर दी है। विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म द कश्मीर फाइल्स ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म द वैक्सीन वॉर की शूटिंग शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:-'द कश्मीर फाइल्स' स्विट्जरलैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए शॉर्टलिस्ट
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की स्क्रिप्ट औऱ क्लैप के साथ एक फोटो शेयर की है। यह तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि गुड मॉर्निंग, हम नई चीजों के लिए जीते हैं। नई खुशी, नई हंसी. नई चुनौतियां। फिर भी हम पुराने और स्थापित में सहज महसूस करते हैं और उससे चिपके रहते हैं। यह कॉन्ट्रडिक्शन एक सफरिंग है।
खुशी पाने का सबसे तेज और पक्का तरीका- अनिश्चितता में कूद पड़ना है। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस कर रही हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज की जाएगी। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, भोजपुरी, पंजाबी, गुजराती, मराठी और बंगाली में भी रिलीज होगी
ये भी पढ़ें:-Pathan को लेकर Deepika के कपड़े पर सियासी संग्राम, मंत्री ने Padukone को बताया टुकड़े-टुकड़े गैंग समर्थक