आगरा : कबाड़ गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियों ने पाया काबू, देर रात लगी आग

अमृत विचार, आगरा। जिले में बीती रात एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पाकर पहुंची फायर बिग्रेड की छह गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। यह घटना घटना घटिया क्षेत्र की है।
हरीपर्वत थानाक्षेत्र अन्तर्गत घाटिया में शिवा ढाबा है। ढाबे के पीछे कबाड़ का गोदाम है। बीती रात करीब 12 बजे गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। चंद मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग फैलती गई।
रिहायशी इलाका होने के कारण आग लगने से लोग दहशत में आ गए। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही जब आग लगी, तब तक बाजार बंद हो चुका था। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से गोदाम में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच : 15 सौ रुपए दो तब बदलें जला ट्रांसफार्मर, गुस्सा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन