उपलब्धियों से भरा रहा चेयरमैन गीता जायसवाल का कार्यकाल: रमेश मिश्र
7.jpg)
शाहगंज, जौनपुर। शाहगंज नगर पालिका परिषद ने मौजूदा कार्यकाल के आखिरी दिन विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर चेयरमैन गीता जायसवाल ने सभासदों और अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मौजूद बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कार्यकाल की तारीफ की और आखिरी दिन इतनी सारी योजनाओं के लोकार्पण को ऐतिहासिक बताया।
चेयरमैन गीता जायसवाल ने बताया कि नगर पालिका द्वारा राजकीय पुरुष चिकित्सालय की तकरीबन 100 साल पुरानी इमारत का जीर्णोद्धार करके उसे नवीन रूप दिया गया। इसका लोकार्पण बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। इसके अलावा कोतवाली रोड पर सड़क डिवाइडर व मिडिल स्ट्रीट लाइट, अंबेडकर नगर में महिला और पुरुष शौचालयों समेत नगर के विभिन्न हिस्सों में हुए इंटरलॉकिंग और शौचालय निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।
इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभासदों और नगर विकास में सहयोग देने वाले गणमान्य नागरिकों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि चेयरमैन का कार्यकाल उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा और इस कार्यक्रम के जरिए उन्होंने गौरवशाली समापन भी किया। संचालन सर्वेश चौरसिया आभार अध्यक्ष गीता जायसवाल ने व्यक्त किया।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी,विशिष्ठ अतिथि शाहगंज विधायक प्रतिनिधि संतोष पाण्डेय,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, डॉ.राजकुमार मिश्रा, मनोनीत सभासद प्रदीप जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू समेत नगर मनोनीत सभासद भुनेश्वर मोदनवाल, श्रीश अग्रहरी , मनोज पाण्डेय, सभासद सीम प्रकाश अग्रहरी शिम्पू, कृष्ण कांत सोनी, संदीप जायसवाल, अखिलेश यादव सहित अन्यसभासद और ओम चौरसिया , धीरज पाटिल ,मुस्लिम अहमद,जफर अब्बास, अनीश अहमद, दिवेश के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ में किसानो से मिले टिकैत, हवाई अड्डे पर हुई मुलाकात