बरेली: शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने पर यूटा ने खोला मोर्चा

बरेली: शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाने पर यूटा ने खोला मोर्चा

बरेली, अमृत विचार। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की ओर से रविवार को जिला कार्यकारणी की बैठक डीडीपुरम में की गई। इस दौरान बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। जिसमें मुख्य चर्चा का विषय ब्लॉक भोजीपुरा में सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मंडल बरेली के दो माह पूर्व ब्लॉक संसाधन केंद्र भोजीपुरा पर चल रहे निपुण भारत प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया था। जिसमें 72 शिक्षकों को अनुपस्थित दिखे जाने पर एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया था। इससे नाराज शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का विरोध किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: चौथी बार डॉ. नरेश सिंह बने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष

उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव के दिनांक 23 जुलाई 2011 के आदेश के कालम संख्या 9 का खुला उल्लंघन हुआ है। शासन के इस आदेश के कालम संख्या 9 में स्पष्ट लिखा है कि किसी भी कार्मिक का वेतन नहीं रोका जायेगा। मीटिंग में उपस्थित यूटा के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने प्रमुख सचिव शासन के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह में सभी शिक्षकों के वेतन आहरण के आदेश संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं किया जाता है।

तब यूटा साक्ष्यों सहित संबंधित अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री सहित सभी उच्च अधिकारियों से करेगा। इस दौरान जिला महामंत्री हरीश बाबू, विनोद कुमार, वीरेंद्र गंगवार, क्षेत्रपाल गंगवार, सीरत खान, शेर सिंह गंगवार सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: पालपुर कमालपुर गांव में अवैध खनन पर छापा, जेसीबी सीज