अयोध्या महोत्सव के लिए 700 प्रतिभागियों का हुआ ऑडिशन
चयनित प्रतिभागी महोत्सव में नृत्य, गायन व अन्य कार्यक्रम में दिखाएंगे प्रतिभा
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। 29 दिसंबर से आयोजित होने वाले अयोध्या महोत्सव के लिए रविवार को अयोध्या आइडल एवं मिस्टर मिस एंड मिसेज कल्चर इंडिया के लिए ऑडिशन का आयोजन एक मैरिज लॉन में किया गया। ऑडिशन में डांसिंग, सिंगिंग, मॉउलिंग शो किड्स रनवे प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन हुआ।
अयोध्या महोत्सव के सचिव व ऑडिशन की संयोजक नाहिद कैफ ने बताया कि ऑडिशन में 700 कलाकारों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी कलाकारों का चयन निर्णायक मंडल की आकिब खान, डा वंदिता पाण्डेय व रेणुका ने किया। नाहिद ने बताया कि चयनित कलाकार अयोध्या महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। मॉडलिंग प्रतियोगिता का फाइनल सात जनवरी एवं अयोध्या आइडल का फाइनल आठ जनवरी को होगा। अयोध्या आइडल के दोनों वर्गों से अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
अयोध्या महोत्सव न्यास के महासचिव आकाश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष अयोध्या महोत्सव का आयोजन 29 दिसंबर से आठ जनवरी तक होगा। यह आयोजन अयोध्या की कला, संस्कृति, वैभव, अध्यात्म, पर्यटन आदि के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। इस अवसर पर श्रुति श्रीवास्तव, उज्ज्वल चौहान, निकिता चौहान, मो. ताहा, अंकिता श्रीवास्तव तथा अयोध्या महोत्सव के उपाध्यक्ष अरुण द्विवेदी, स्वाति, पूजा अरोड़ा, रवि चौधरी, अनुभव, राजेश सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -हरदोई: सवायजपुर में कोतवाली का हुआ शुभारंभ, विधायक बोले- दो दशक बाद सपना हुआ साकार