दूसरे चुनाव नतीजों से ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ गुजरात की बात करते हैं मोदी : जयराम रमेश 

दूसरे चुनाव नतीजों से ध्यान भटकाने के लिए सिर्फ गुजरात की बात करते हैं मोदी : जयराम रमेश 

जयपुर। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ गुजरात चुनाव के नतीजों की बात इसलिए करते हैं, ताकि वह दूसरे चुनावों के परिणामों से ध्यान भटका सकें।

इसके साथ ही रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ आम आदमी पार्टी (आप) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के 'अनौपचारिक गठबंधन' को गुजरात चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की एक वजह बताया।

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रमेश ने बूंदी जिले के लबान गांव में संवाददाताओं से बातचीत में गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कहा, हिमाचल प्रदेश के नतीजों पर भी गौर करिए।

उपचुनाव के परिणाम भी देखिए। राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का अंतर दोगुना हुआ है। छत्तीसगढ़ का उपचुनाव देखिए।

सिर्फ गुजरात के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री बार-बार कहते रहते हैं कि गुजरात में यह हुआ, गुजरात में यह हुआ... जबकि गुजरात में इन चुनाव परिणामों के कई कारण हैं।

उन्होंने कहा, एक तो गुजरात में कांग्रेस तीन पार्टियों के गठबंधन के खिलाफ लड़ रही थी। पहली भाजपा, दूसरी आप और तीसरी एआईएमआईएम... यह उनका अनौपचारिक गठबंधन था।

आप और एआईएमआईएम का एक ही मकसद था-कांग्रेस का वोट काटना। इसमें वे सफल रहीं।

हमारा वोट प्रतिशत 40 प्रतिशत से घटकर 27 प्रतिशत रह गया। रमेश ने कहा, दूसरा कारण यह है कि राज्य और केंद्र सरकार की सारी संस्थाएं भाजपा की मदद करने में लगी थीं। हमने इस बारे में निर्वाचन आयोग में कई शिकायतें कीं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के मुताबिक, तीसरा कारण चुनाव खर्च है। कांग्रेस से तुलना करें तो भाजपा चुनाव प्रचार में आठ-नौ गुना अधिक खर्च कर रही थी।

उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों को पार्टी के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा, हमारे संगठन में कमियां थीं। हम 2017 जितने आक्रामक नहीं रहे। हमें धक्का लगा है और हमारे लिए नतीजे बेहद निराशाजनक हैं, लेकिन इसके कई कारण हैं।

रमेशा ने कहा, प्रधानमंत्री सिर्फ गुजरात की बात करते हैं, क्योंकि वे दूसरे चुनावों (के परिणामों) से ध्यान भटकाना चाहते हैं।

जबकि, हिमाचल में प्रधानमंत्री ने दस रैलियां कीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल के हैं... केंद्र सरकार के सूचना व प्रसारण मंत्री हिमाचल के हैं।

प्रधानमंत्री हिमाचल की बात नहीं करते, जबकि हिमाचल में उनका वोट शेयर पांच प्रतिशत घटा है ... प्रधानमंत्री सिर्फ गुजरात की बात करना चाहते हैं।

इसके साथ ही रमेश ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधा।

उन्होंने इस संबंध में राज्य की अशोक गहलोत सरकार की दो महत्वाकांक्षी योजनाओं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सराहना की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच खींचतान से जुड़े सवाल पर रमेश ने कहा, हम एक हैं।

एक संगठन के सदस्य हैं। भारत जोड़ो यात्रा से नया माहौल बना है। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कहा था कि दोनों (गहलोत और पायलट) हमारे लिए एसेट हैं। संगठन को दोनों की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : हिमाचल Live : सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ली CM पद की शपथ, हिमाचल में अब कांग्रेस की सरकार

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू