यूपी निकाय चुनाव: जिलों में तैनात होगी Flying squad, नकदी, शराब समेत कई चीजों पर होगी नजर
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। आने वाले कुछ दिनों में यूपी में निकाय चुनावों को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है। इसको लेकर जहां एक तरफ प्रत्याशी लोगों तक अपनी पहुँच बनाने में जुटे हैं तो वही चुनाव आयोग भी अपनी तैयारी शुरू कर चुका है। उम्मीदवारों पर उड़न दस्ता द्वारा नजर रखी जायेगी। इसमें एक साथ दो लाख रुपए से ज्यादा का कैश किसी के पास नहीं होना चाहिए। इसके अलावा अब महंगे गिफ्ट देने वालों पर भी आयोग नजर रहेगी। साथ ही साथ कोई गड़बड़ी करने वालों पर भी सख्ती रहेगी।
आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में उड़न दस्ता बनाने का निर्देश दिया है। इसमें लुभाने के लिए मतदाताओं को नगद, शराब या फिर गिफ्ट देने वाले उम्मीदवारों को खिलाफ कार्रवाई भी होगी। उड़न दस्ता पर्यवेक्षण व निगरानी का काम करेगा। इस दौरान उनकी तरफ से की जा रही सभी कार्रवाई का वीडियो बनाया जाएगा। इसकी एक कापी जिला स्तर पर देनी होगी। यह उड़न दस्ते चुनाव चिह्न आवंटन के दिन से काम करना शुरू कर देंगे।
ये भी पढ़ें-अयोध्या : गुटखा-पान मसाला और सर्राफा कारोबारियों ने गिराए शटर