अलीगढ़: एएमयू सिटी हाई स्कूल में 10वीं की पढ़ाई करने वाला कश्मीरी छात्र लापता, जांच में जुटी पुलिस

अलीगढ़: एएमयू सिटी हाई स्कूल में 10वीं की पढ़ाई करने वाला कश्मीरी छात्र लापता, जांच में जुटी पुलिस

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सिटी स्कूल का कश्मीरी छात्र पिछले दो दिनों से लापता है। छात्र सिटी स्कूल में 10वीं का छात्र है और एएमयू के नदीम तरीन हॉल में अपने चचेरे भाई के साथ रहता था। जिसके बाद छात्र के भाई ने शुक्रवार को एएमयू प्रॉक्टर और सिविल लाइंस थाने में मामले की शिकायत की है। 

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लगातार छात्र की तलाश कर रही है। शुक्रवार देर रात तक पुलिस छात्र को खोजती रही। मगर, छात्र का पता नहीं चल सका। बता दें कि छात्र  मूल रूप से जम्मू कश्मीर के वारामूला सोपोर के गांव बोहरीपुरा का रहने वाला है। छात्र का नाम मसरूर अब्बास मीर है। अभी वह 17 साल का है।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी के मामले में फरार चल रहे सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के घर कुर्की का नोटिस चस्पा