अयोध्या में भगवान राम की 251 मीटर ऊंची मूर्ति होगी पूर्णता स्वदेशी

लखनऊ। राम की जन्मस्थली अयोध्या में लगने वाली श्री राम की प्रतिमा पूरी तरह से स्वदेशी और सबसे ऊंची होगी। प्रतिमा का निर्माण उत्तर प्रदेश में ही किया जायेगा। प्रतिमा का निर्माण पदमभूषण से सम्मानित राम सुतार और उनके पुत्र अनिल सुतार कर रहे हैं। प्रतिमा की ऊंचाई 251 फिट होगी। श्री राम सुतार की …
लखनऊ। राम की जन्मस्थली अयोध्या में लगने वाली श्री राम की प्रतिमा पूरी तरह से स्वदेशी और सबसे ऊंची होगी। प्रतिमा का निर्माण उत्तर प्रदेश में ही किया जायेगा। प्रतिमा का निर्माण पदमभूषण से सम्मानित राम सुतार और उनके पुत्र अनिल सुतार कर रहे हैं। प्रतिमा की ऊंचाई 251 फिट होगी।
श्री राम सुतार की प्रतिमा की ऊंचाई और इसके डिजाइन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात भी हो चुकी है। प्रतिमा के निर्माण में तीन साल से ज्यादा का समय लगेगा। प्रतिमा स्थल के लिये मांझा बरहटा में 80 हेक्टयर जमीन के अघिग्रहण की कार्रवाई चल रही है।
अभी तक चीन में गौतम बुद्ध की सबसे ऊंची 208 फिट की प्रतिमा है लेकिन भगवान श्री राम की प्रतिमा 251 फिट होगी । इसमें 20 मीटर ऊंचा चक्र होगा । प्रतिमा 50 मीटर ऊंचे बेस पर लगाई जायेगी । बेस के नीचे म्यूजियम । इस लिहाज से प्रतिमा की ऊंचाई 300 फिट से ज्यादा होगी।