गौतम बुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा में अवैध बार पर छापेमारी, कोरियाई नागरिक समेत तीन गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा में अवैध बार पर छापेमारी, कोरियाई नागरिक समेत तीन गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर। गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित एक मॉल में अवैध रूप से शराब परोसे जाने के मामले में एक दक्षिण कोरियाई नागरिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग के एक दल ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बृहस्पतिवार शाम नॉलेज पार्क इलाके में स्थित एक गेमिंग सेंटर पर छापा मारा। 

उन्होंने बताया कि विभाग ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान राहुल पाल, गौरव सिंह और कोरियाई नागरिक यांग जिन को के रूप में की गई है। जिला आबकारी अधिकारी आर बी सिंह ने बताया कि मौके से 17 केन बीयर और पांच बोतल ‘कोरियन वाइन’ बरामद की गई। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें:-Hate Speech पर यूपी DGP हुए सख्त, दिया ये बड़ा निर्देश

ताजा समाचार