रामपथ चौड़ीकरण: बैनामा प्रक्रिया का गवाह बना रामजानकी मंदिर
मंदिर परिसर में हिंदुओं के साथ रजिस्ट्री कराने मुस्लिम भी पहुंचे
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। सआदतगंज से नयाघाट तक करीब 13 किलोमीटर लम्बे फोर लेन रामपथ चौड़ीकरण के लिए प्रभावित हो रहे दुकानदारों व भवन स्वामियों से सम्पत्ति का बैनामा कराया जा रहा है। गुरुवार को देर शाम तक साहबगंज क्षेत्र में दुकानों व मकानों का बैनामा कराने की कवायद चली। रामपथ चौड़ीकरण के मार्ग पर पड़ने वाले साहबगंज क्षेत्र के बैनामा कराने वालों का गवाह यहां स्थित रामजानकी मंदिर बना। मंदिर परिसर में न केवल हिन्दू बल्कि कई मुस्लिम परिवार के लोग भी रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे।
गुरुवार को शहर में साप्ताहिक बाजार बंदी का दिन था। सुबह से ही प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, रजिस्ट्री विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी साहबगंज क्षेत्र में एकत्र हो गये। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह स्वयं एक-एक दुकानदार व भवन स्वामियों के पास जाकर कागजात लेते रहे और उनके बैनामे की प्रक्रिया पूरी कराते रहे। यहां रामपथ चौड़ीकरण की जद में आ रहे दुकानदारों व मकान मालिकों से बैनामे के लिए कागजात लिये जाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी।
साहबगंज क्षेत्र में उत्तर पटरी पर कई भवन व व्यापारिक प्रतिष्ठान मुस्लिम परिवारों के रहे, जिन्होंने मंदिर में जाकर बैनामा कराया। शाम करीब चार बजे से बैनामे की प्रक्रिया शुरू हो सकी। इस दौरान राजस्व, रजिस्ट्री विभाग के कर्मचारी कम्प्यूटर आदि संसाधनों से लैस होकर रामजानकी मंदिर में देर शाम तक डटे रहे। एडीएम प्रशासन ने बताया कि गुरुवार को साहबगंज क्षेत्र के 20 लोगों ने अपनी सम्पत्ति का बैनामा कराया है। उन्होंने बताया कि अब तक 130 बैनामे रामपथ चौड़ीकरण मार्ग पर कराये जा चुके हैं। इस दौरान पांच एसडीएम भी विभिन्न क्षेत्रों में बैनामे कराने की प्रक्रिया में ड्यूटी पर रहे।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: सरकारी अस्पतालों में फ्लॉप हुई आयुष्मान योजना, जानिये क्या है वजह