IND vs BAN : चोटिल रोहित शर्मा की जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन! उमरान मलिक को भी मिल सकता है मौका

भारतीय पारी की शुरूआत शुभमन गिल और कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ही करेंगे। 

IND vs BAN : चोटिल रोहित शर्मा की जगह लेंगे अभिमन्यु ईश्वरन! उमरान मलिक को भी मिल सकता है मौका

नई दिल्ली। भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से चटगांव में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर बुलाया जा सकता है। बायें हाथ के अंगूठे की हड्डी खिसकने के कारण रोहित टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहेंगे। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, अभिमन्यु ईश्वरन ने ए टेस्ट श्रृंखला में लगातार दो शतक जमाये हैं। वह सिलहट में दूसरा ए टेस्ट पूरा होने के बाद चटगांव में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे। ईश्वरन ने पहले ए टेस्ट में 141 रन बनाये और दूसरे में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर 144 रन बनाकर नाबाद थे। भारतीय पारी की शुरूआत शुभमन गिल और कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ही करेंगे। 

समझा जाता है कि बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार या उमरान मलिक चोटिल मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं। घुटने के ऑपरेशन के बाद एक भी मैच नहीं खेल सके हरफनमौला रविंद्र जडेजा सीधे टेस्ट खेलेंगे। अक्षर पटेल टीम में हैं और सौरभ कुमार को बैकअप के तौर पर ए टीम से बुलाया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव इस सत्र में मुंबई के लिये रणजी खेलने की पुष्टि कर चुके हैं। 

अभिमन्यु फर्स्ट क्लास मैच में लगा चुके हैं 17 शतक
27 साल के अभिमन्यु ईश्वर ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी-20 को मिलाकर 25 शतक लगाए हैं। उन्होंने अब तक 77 फर्स्ट क्लास मैच में 44 की औसत से 5419 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं, यानी 40 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है। वे 233 रन की बड़ी पारी भी खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें :  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड पर बरसे माइकल क्लार्क, कहा- डेविड वॉर्नर को बनाया 'बलि का बकरा'