बहराइच : तेंदुए के हमले से किशोर की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव

बहराइच : तेंदुए के हमले से किशोर की मौत, गन्ने के खेत में मिला शव

अमृत विचार, उर्रा, बहराइच। मोतीपुर रेंज के मनोहरपुरवा सोमई गौडी गांव में एक किशोर अपनी बहन के साथ गन्ने की पत्ती लेने खेत को गया था। तभी जंगल से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे गन्ने के खेत में खींच ले गया। हालांकि, तेंदुए के हमले में उसकी बहन बच गई। इसके बाद बहन ने ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने किशोर के शव को गन्ने के खेत से बरामद किया है।

 कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सोमई गौडी के मजरा मनोहर पुरवा गांव जंगल से सटा हुआ है। गांव निवासी लवकुश यादव (7) पुत्र राम सुमेर बुधवार को पांच बजे अपनी बहन के साथ खेत में गन्ने की पत्ती लेने गया था। तभी तेंदुआ खेत में घात लगाए बैठा था।

सूत्रों की मानें तो तेंदुआ किशोर को बहन के सामने ही खींच ले गया। बहन शोर मचाती हुई घर पहुंची। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। परिवार के लोगों ने खोजबीन करते हुए वन कर्मी भी मौके पर पहुंचे। वन और पुलिस टीम ने बालक की खोज शुरू की। बालक का शव गन्ने के खेत से बरामद कर लिया गया। हालांकि परिजनों की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद ही  पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें:-अभियान : ओवरलोडिंग में 66 वाहन पकड़े, 45 सीज, 263 का चालान

 

 

ताजा समाचार

चिलचिलाती धूप...बिजली गुल, पानी को तरसे, गर्मी से लोग परेशान...इनर्वटर भी दे गया जवाब: कानपुर में नाराज लोगों ने किया ये...
बेहतर शोध के लिए अत्याधुनिक तकनीक अपनाएं; IIT Kanpur में विशेषज्ञों ने दी जानकारी...
बरेली: मुर्गियों को गर्मी सहनशील बनाने की कवायद शुरू, वैज्ञानिकों ने अपनाया नया तरीका
कानपुर में बहन को वीडियो कॉल करके भाई ने फांसी लगाई: पत्नी से विवाद के बाद उठाया कदम...
निजी अस्पताल में शिफ्ट हुए बंगाल के राज्यपाल, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती
अगर 10 करोड़ नहीं दोगे तो बाप की तरह तुम्हें भी मार देंगे... डी-कंपनी से आया जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा ई-मेल