हल्दूचौड़: खनन कारोबारियों ने विधायक का वाहन घेरा
3.webp)
हल्दूचौड़, अमृत विचार। एक प्रदेश एक रॉयल्टी सहित खनन कार्य में लगे वाहनों की ग्रीन टैक्स में छूट सहित विभिन्न मांगों को लेकर गौला नदी से जुड़े खनन कारोबारी पिछले दो महीनों से आंदोलन पर हैं। खनन कारोबारियों के आंदोलन के चलते नदी से होने वाले उप खनिज की निकासी दो महीने बाद भी शुरू नहीं हो पाई है ऐसे में खनन संघर्ष समिति बैनर तले आज सैकड़ों खनन कारोबारी लालकुआं विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट का आवास का घेराव कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इस दौरान विधायक अपने और आवास पर मौजूद थे उनसे वार्ता करनी चाही तो मना कर बिधायक अपने वाहन से जाने लगे तो वाहन स्वामियों ने वाहन ही घेर लिया तो विधायक पैदल ही निकल लिए जब विधायक डां बिष्ट नही सुनी तो खनन कारोबारियों ने विधायक आवास पर धरना देते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार अन्य जगहों से ₹8 प्रति कुंटल की रेट से खनन रॉयल्टी ले रही है
लेकिन गौला नदी से जुड़े खनन कारोबारियों से 38 रुपए प्रति कुंटल की रेट से रॉयलटी ले रही है इसके अलावा खनन से जुड़े वाहनों से ग्रीन टैक्स भी वसूला जा रहा है जो खनन कारोबारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है अपनी मांगों को लेकर सरकार से लेकर प्रशासन तक की गुहार लगा चुके हैं लेकिन उनकी मांगे पूरी नहीं हो रही है जिसका नतीजा है कि खनन सत्र के शुरू हुए 2 महीने हो चुके हैं लेकिन खनन का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
खनन कारोबारियों ने विधायक आवास का घेराव करते हुए कहा कि जब तक एक प्रदेश एक रॉयलटी सहित उनके वाहनों में ग्रीन टैक्स की छूट नहीं दी जाती तब तक वह खनन कारोबार नहीं करेंगे। खनन कारोबारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि खनन कारोबार से हजारों की संख्या में वाहन स्वामी के अलावा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख से अधिक रोजगार से जुड़े हुए हैं लेकिन सरकार के इस रवैया से खनन से जुड़े लोगों में रोष है सरकार अगर उनकी जल्द मांगे पूरी नहीं करती है तो और उग्र आंदोलन खड़ा करेंगे।
धरना दे रहे खनन कारोबारियों का कहना है कि विधायक के आवास पर पहुंचे लेकिन विधायक अपने आवास से नदारद हो गए उन्होंने कहा कि विधायक से अपनी मांगों के लिए गुहार लगाने आए थे लेकिन विधायक को सूचना के बाद भी विधायक अपने आवास से गायब हो गए।