नवीन पटनायक को ‘तटस्थता’ खत्म कर ‘जनता परिवार’ में शामिल होना चाहिए : जदयू नेता

नवीन पटनायक को ‘तटस्थता’ खत्म कर ‘जनता परिवार’ में शामिल होना चाहिए : जदयू नेता

भुवनेश्वर। जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता के सी त्यागी ने कहा कि समय आ गया है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक अपनी तटस्थताखत्म करें और देश का नेतृत्व करने के लिए बृहद जनता परिवारमें शामिल हों। दिग्गज नेता बीजू पटनायक के लिए भारत रत्न की मांग करते हुए त्यागी ने कहा कि बीजू जनता दल (बीजद) को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विकल्प बनाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ लाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों में हाथ बंटाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली HC ने 33 सप्ताह की गर्भवती महिला को दी गर्भपात की अनुमति

उन्होंने कहा, “समय आ गया है कि नवीन बाबू अपनी तटस्थता समाप्त कर जनता परिवारमें शामिल होकर देश का नेतृत्व करें।उन्होंने कहा कि पटनायक को सामाजिक न्याय के समर्थन के लिए जाना जाता है और नीतीश कुमार के मिशन फॉर 2024’ में शामिल होने के लिए उनका स्वागत है। त्यागी ने कहा, “नवीन-बाबू को स्थिति को समझना चाहिए और अपने पिता बीजू बाबू के पुराने दोस्तों के साथ मिलकर एक नया भारत बनाने के लिए समाजवादी ताकतों से हाथ मिलाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “बीजद को लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का विकल्प प्रदान करने के लिए समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों के बीच एकता बनाने के नीतीश कुमार के प्रयास में भी हाथ बंटाना चाहिए।त्यागी ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के नेताओं के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।

उन्होंने कहा, “हम विपक्ष में अपने दोस्तों - ममता (बनर्जी) दीदी, केसीआर (के चंद्रशेखर राव) से कहना चाहते हैं - जो गैर-कांग्रेसी और गैर-भाजपा विकल्प की बात कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि हमें भाजपा को हराने के लिए एक साथ आना होगा। कांग्रेस के बिना ऐसा संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें- बाबरी मस्जिद का विध्वंस ‘अन्याय का प्रतीक’: ओवैसी

ताजा समाचार

हरिद्वार: कोहरे के चलते कार ट्रैक्टर ट्राली में घुसी, दो की मौत
जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी बने संजय गुप्ता, 13 चौकी प्रभारी समेत 29 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्क में फेरबदल
फर्रुखाबाद में चुनाव रंजिश में चली गोली: गाेली लगने से प्रधान पौत्र हुआ घायल, ताबड़तोड़ फायरिंग में गांव में मचा हड़कंप
वकील हत्याकांड: अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, मृतक परिवार के लिए एक करोड़ की मांग
प्रयागराज: नेशनल हाइवे पर चलती होंडा सिटी कार में लगी आग, जलकर हुई राख
सर्दी के मौसम में दिल और फेफड़े के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत: हार्ट सर्जरी के बाद दवा छोड़ना पड़ सकता भारी