दोस्तों के साथ टहल रहा था युवक, अचानक छींक आई और हो गई मौत, देखें Video
मेरठ। देश में हार्ट अटैक की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अक्सर इससे मौत होने की घटना सामने आ रही है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक की छींक आने से मौत हो गई। मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र किदवई नगर में रहने वाले एक युवक का सीसीटीवी वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: चाइनीज मांझे की चपेट में आकर स्कूटी सवार घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
घटना के वक्त युवक के तीन दोस्त भी साथ थे। युवक के जमीन पर गिरने पर उन्हें समझ नहीं आया कि युवक को क्या हो गया है। इसके बाद दोस्त साथी युवक को अस्पताल ले जाते है, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वीडियो को यूपी कांग्रेस के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
कौन जानता है, मौत कब आ जाये?
— UP Congress (@INCUttarPradesh) December 4, 2022
देखिये! दोस्तों के साथ चलते जा रहे इस लड़के को छींक आई और यह चल बसा।
पिछले 2 महीने में ऐसी 20 से अधिक घटनाएं सामने आईं हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय को इस पर शीघ्र शोध करके ऐसी घटनाओं के तह तक पहुंचना चाहिये। जिससे किसी बड़े अनिष्ट की संभावना न बचे। pic.twitter.com/tvUio39HpC
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक स्वस्थ दिखने वाला युवक अपने दोस्तों के साथ एक गली में जाता है। तभी अचानक युवक सीने पर हाथ रखता है और छींक देता है। एक सेकंड बाद वह अपने हाथों को अपनी गर्दन पर रखता है और जमीन पर गिर जाता है। दोस्त उसे पास के एक चिकित्सा सुविधा में ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें कि हाल ही में ही ऐसे कई मामले सामने आए, जिनमें अचानक ही लोगों को मरते देखा गया है। कभी राम लीला के दौरान मंच पर परफॉर्म करते हुए, कभी डांस करते समय और कभी भगवान के चरणों में सिर रखते ही लोगों की मौत होते देखी गई है। कुछ माह पहले बरेली में भी डांस करते हुए एक युवक की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- मेरठ: मवाना में छात्र की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम