बाराबंकी: खुद के फेंके देसी बम की चपेट में आकर बदमाशों के दो साथी घायल, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के किया हवाले
अमृत विचार, जहांगीराबाद/बाराबंकी। जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में हुई डकैती का पुलिस पर्दाफाश की नहीं कर पाई थी कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रविवार की रात डकैतों ने धावा बोलकर लूटपाट का प्रयास किया। ग्रामीणों के सजाने के बाद उन्होंने देसी बम फेंकने का प्रयास किया। जिसकी चपेट में आकर उनके दो साथी घायल हो गए।
दोनों डकैत उनको पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के दतौली में देशी बम फटने से दो बदमाश घायल, रविवार की रात करीब एक बजे डकैती करने की नीयत से आए थे। करीब एक दर्जन लोग, एक व्यक्ति की छत पर भी चढ़ गए थे।
ग्रामीणों के शोर मचाने से भागते समय देशी बम फटने से दो बदमाश घायल हो गए। घायल दोनों बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। विस्फोटों की जांच करने के लिए फारेंसिक टीम मोके पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें:-जेल से छूटे सपा विधायक नाहिद हसन को दिलाई गई विधानसभा सदस्यता की शपथ