जम्मू-कश्मीर उपचुनाव : दो जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी 

जम्मू-कश्मीर उपचुनाव : दो जिला विकास परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी 

जम्मू-कश्मीर में दिसंबर 2020 में डीडीसी चुनाव हुए थे। हालांकि, दो उम्मीदवारों की योग्यता पर विवाद के कारण मतगणना रोक दी गई थी। बाद में, राज्य निर्वाचन आयोग ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जन्मस्थान को लेकर गलत सूचना देने पर सूमिया सदाफ और शाजिया असलम की उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया था।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हाजिन-ए (बांदीपोरा) और ड्रगमुल्ला (कुपवाड़ा) की जिला विकास परिषद सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। जम्मू-कश्मीर के दो जिला विकास परिषद (डीडीसी) निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है। यहां उम्मीदवारों की योग्यता पर विवाद के कारण निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बांदीपोरा में हाजिन-ए और कुपवाड़ा में द्रगमुल्ला की डीडीसी सीटों के लिए आज सुबह मतदान शुरू हुआ। 

ये भी पढ़ें:-भारत की यात्रा करना दुनिया के छठे हिस्से की यात्रा करने जैसा, जर्मनी की विदेश मंत्री ने की तारीफ

अधिकारियों ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी डर के बाहर निकलें और मतदान करें तथा बड़ी संख्या में भाग लेकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान शुरू होने से पहले सभी केंद्रों पर अभ्यासी मतदान (मॉक पोल) भी कराया गया। 

जम्मू-कश्मीर में दिसंबर 2020 में डीडीसी चुनाव हुए थे। हालांकि, दो उम्मीदवारों की योग्यता पर विवाद के कारण मतगणना रोक दी गई थी। बाद में, राज्य निर्वाचन आयोग ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जन्मस्थान को लेकर गलत सूचना देने पर सूमिया सदाफ और शाजिया असलम की उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया था।

ये भी पढ़ें:-गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: अंतिम चरण में 93 सीट पर मतदान शुरू, सुबह 11 बजे तक 19.17% वोटिंग

ताजा समाचार

बांग्लादेश की अदालत ने खारिज की चिन्मय प्रभु की जमानत, जेल भेजने का दिया आदेश...भारत ने जताई चिंता
गोंडा: संविधान दिवस...SP ने कराया संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ, दिलाई एकता और अखंडता की शपथ 
अयोध्या: अब किसानों की नई पहचान बनेगा फार्मर रजिस्ट्री कार्ड, एक क्लिक पर मिलेगी ये जानकारी
शाहजहांपुर: 25 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार, 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद
कानपुर में यूपीकॉन चलाएगा एमएसएमई कॉल सेंटर: युवा कारोबारियों के साथ इनको मिलेगी हर तरह की मदद
अयोध्या: पैमाइश के बाद अमौना में कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना का रास्ता साफ