गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: अंतिम चरण में 93 सीट पर मतदान, दोपहर तीन बजे तक 50.51 फीसदी वोटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: अंतिम चरण में 93 सीट पर मतदान, दोपहर तीन बजे तक 50.51 फीसदी वोटिंग

अहमदाबाद, वडोदरा एवं गांधीनगर सहित 14 जिलों के इन 93 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं।

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में राज्य के 14 जिलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। अहमदाबाद, वडोदरा एवं गांधीनगर सहित 14 जिलों के इन 93 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए रानिप में निशान पब्लिक स्कूल में मतदान किया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अहमदाबाद के एक मंदिर में पूजा की। शाह ने कहा, मैं सभी से वोट डालने की अपील करता हूं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवा लड़कियों और लड़कों को वोट डालना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई सोमा मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला। उन्होंने कहा, मतदाताओं को संदेश देना चाहता हूं कि अपने मत का सही उपयोग करें और ऐसी पार्टी को वोट दिया जाए जो देश की उन्नति करे।  नरेंद्र मोदी के भाई सोमा भाई मोदी उनके बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रायसन प्राइमरी स्कूल में वोट डाला।



गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज गुजरात में लोकशाही पर्व मनाया जा रहा है, आज गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी जनता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में हिस्सा लेंगे और भारी मतदान करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं। मैं उन सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं वे बड़ी संख्या में मतदान करें। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं, विशेष रूप से युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील है।

CRPF की महिला बटालियन को अहमदाबाद में चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। CRPF कमांडेंट विद्या एम. ने बताया, हम नागपुर से अहमदाबाद चुनाव के लिए आए हैं।  हम अहमदाबाद में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।





इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री ने अपनी मां हीराबा से गांधीनगर में उनके आवास पर मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था। गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

 

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 285 निर्दलीय हैं। चुनाव में कुल 2.51 करोड़ लोगों के पास मताधिकार है, जिनमें से 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं हैं। कुल 14,975 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और वहां 1.13 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी। 

कांग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह सोलंकी ने बोरसद में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा, प्रथम चरण में कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिला था और आज भी हर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ है, कांग्रेस को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है आने वाले 8 तारीख को कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा। वडोदरा के मेयर और बीजेपी प्रत्याशी केयूर रोकड़िया ने जेतालपुर में वोट डाला। भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने मतदान करने से पहले अहमदाबाद में अपने घर पर पूजा की।

भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वो मतदान जरूर करें। बीजेपी ने जो गुजरात के लिए काम किया है तो सभी गुजराती बीजेपी को वोट दें। भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के चंद्रनगर प्राथमिक विद्यालय में अपना वोट डाला।

वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का यह उत्सव है  इसे मतदाताओं ने उमंग के साथ मनाया। मैं इसके लिए अभिनंदन करता हूं मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं कि उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत की लोकंतत्र की प्रतिष्ठा बढ़े इस प्रकार से चुनाव का संचालन करने की महान परंपरा विकसित की है।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अहमदाबाद में मतदान किया। उन्होंने कहा, हर व्यक्ति को वोट डालना चाहिए और आज मैं सभी से यही अपील करूंगा कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें।

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिलाज अनुपम स्कूल में मतदान किया। उन्होंने कहा,मतदान करना हमारा अधिकार है इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए। हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अव्वल नंबर पर पहुंचाना चाहिए।

अनुमानित मतदाता टर्नआउट रूझान पूर्वाह्न नौ बजे तक अरवल्ली में 4.99 प्रतिशत, अहमदाबाद में 4.20, आणंद 4.92, खेड़ा 4.50, गांधीनगर 7.05, छोटाउदेपुर 4.54, दाहोद 4.35, पंचमहाल 4.06, पाटण 4.34, बनासकांठा 5.36, महिसागर 3.76, महेसाणा 5.44, वडोदरा 4.68, साबरकांठा में 5.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। गांधीनगर में सबसे अधिक 7.05 प्रतिशत और सबसे कम महिसागर 3.76 प्रतिशत हुआ है। ठंडी हवाओं के बीच दूसरे चरण में उत्साह के साथ वृद्ध, महिलाएं एवं युवा पहले मतदान करने के लिए आज सुबह आठ बजे पहले से ही कतार में लगे देखे गए। 

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। आम आदमी पार्टी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने विद्यासागर हाई स्कूल में वोट डाला।

आम आदमी पार्टी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने विद्यासागर हाई स्कूल में वोट डाला। उन्होंने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि भारी संख्या में घरों से निकल कर मतदान करें। लोकतंत्र के लिए मतदान करना बेहद ज़रूरी है। मुझे उम्मीद है कि AAP पहले चरण की 89 सीटों में 51 से ज़्यादा और दूसरे चरण के मतदान में 52 से ज़्यादा सीटें जीतेगी।

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 19.17% वोटिंग हुई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि अभी प्रतिशत की गणना और संकलन का काम जारी है। अनुमानित मतदाता टर्नआउट रूझान पूर्वाह्न 11 बजे तक अरवल्ली में 20.83 प्रतिशत, अहमदाबाद में 16.95, आणंद 20.38, खेड़ा 19.63, गांधीनगर 20.39, छोटाउदेपुर 23.35, दाहोद 17.83, पंचमहाल 18.74, पाटण 18.18, बनासकांठा 21.03, महिसागर 17.06, महेसाणा 20.66, वडोदरा 18.77, साबरकांठा में 22.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। छोटा उदेपुर में सबसे अधिक 23.35 प्रतिशत और सबसे कम अहमदाबाद 16.95 प्रतिशत हुआ है। 

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.74% वोटिंग हुई।

अनुमानित मतदाता टर्नआउट रूझान अपराह्न एक बजे तक अरवल्ली में 37.12 प्रतिशत, अहमदाबाद में 30.82, आणंद 37.06, खेड़ा 36.03, गांधीनगर 36.49, छोटाउदेपुर 38.18, दाहोद 34.46, पंचमहाल 37.09, पाटण 34.74, बनासकांठा 37.48, महिसागर 29.72, महेसाणा 35.35, वडोदरा 34.07, साबरकांठा में 39.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। साबरकांठा में सबसे अधिक 39.73 प्रतिशत और सबसे कम महिसागर में 29.72 प्रतिशत हुआ है। 

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के अंतिम चरण में दोपहर तीन बजे तक 50.51 फीसदी वोटिंग हुई। 

 अनुमानित मतदाता टर्नआउट रुझान अपराह्न तीन बजे तक अरवल्ली में 54.19 प्रतिशत, अहमदाबाद में 44.67, आणंद 53.75, खेड़ा 53.94, गांधीनगर 52.05, छोटाउदेपुर 54.40, दाहोद 46.17, पंचमहाल 53.84, पाटण 50.97, बनासकांठा 55.52, महिसागर 48.54, महेसाणा 51.33, वडोदरा 49.69, साबरकांठा में 57.23 प्रतिशत मतदान हुआ है। साबरकांठा में सबसे अधिक 57.23 प्रतिशत और सबसे कम अहमदाबाद में 44.67 प्रतिशत हुआ है। 

ये भी पढ़ें : लोकसभा की एक, विधानसभा की 6 सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू